बंदूक सफाई के दौरान साहिबगंज के जवान को लगी गोली हो गई मौत…..
आपने एक कहावत तो सुनी होगी सावधानी हटी दुर्घटना घटी जी हां और इससे ठीक जुड़ता हुवा प्रमाण हम आपको देते हैं । दरअसल आज जो घटना सामने आई है वह कहीं ना कहीं सावधानी हटने के कारण ही हुई है ।
दरअसल घटना यह है जैप के एक जवान को हथियार साफ करने के दौरान गोली लग गई। जी हां आप जो सुन और पढ़ रहे हैं या बिल्कुल सही है हथियार साफ करने के दौरान ही झारखंड आर्म्ड पुलिस के एक जवान को गोली लग गई।
गोली लगने के बाद वह जवान वहीं बेहोश हो गया । जी हां आप सोच कर हैरान हो रहे होंगे कि एक जवान को हथियार साफ करने के दौरान कैसे गोली लग सकती है जिसे की ट्रेनिंग के दौरान वह सारे तौर-तरीके सिखाए जाते है जिससे कि वह हर मुसीबत से बाहर निकल सके। उन्हें ट्रेनिंग के दौरान प्रत्येक हथियार की जानकारी दी जाती है कि उसे किस प्रकार उपयोग करना है कैसे गोली भरनी है कैसे लॉक करना है और कैसे सौट किया जाना है ।
लेकिन कभी कबार जब हमारा ध्यान किसी काम में नहीं रहता है सावधानी थोड़ी सी हट जाती है तो इस प्रकार की दुर्घटना घट जाती है । जानकारी के मुताबिक जैप के जवान सुशील कुमार की मौत हथियार को साफ करने के दौरान हो गयी । हथियार साफ करने के दौरान हुई चूक चल गई गोली और जाकर जवान के सीने पर लगी जिसके बाद वह गिर पड़ा आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया अस्पताल में डॉक्टरों ने जांच करने के बाद जवान को मृत घोषित कर दिया । बता दें घटना बोकारो में घटित हुई है ।
दुर्गा पूजा को लेकर आज ही जवान की ड्यूटी बोकारो में लगाई गई थी जहां की तैयारी में बंदूक साफ कर रहे थे उसी दौरान गोली फायर हो गई और गोली लगने से उनकी मौत हो गई । मृतक जवान सुशील कुमार IRB के जवान थे जानकारी के मुताबिक मृतक जवान सुशील कुमार साहिबगंज का रहने वाला था । सुशील को दाहिने ओर छाती में गोली लगी है ।