झारखंड की खबरे
साहेबगंज रुबिका हत्*या कांड का आरोपी सलीम धराया, ला*श को ठिकाने लगाने में थी अहम भूमिका
साहेबगंज रुबिका हत्*या कांड का आरोपी सलीम धराया, ला*श को ठिकाने लगाने में थी अहम भूमिका

साहिबगंज बिग ब्रेकिंग अपडेट
- बोरियो बहुचर्चित रेबिका पहाड़िन हत्याकांड के आखरी गुनेहगार को सलीम अंसारी जोकि फाजिल टोला बोरियों का रहने वाला है। पुलिस ने किया गिरफ्तार, शव को ठिकाने लगाने में थी अहम भूमिका। बोरियो पुलीस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि सलीम अंसारी जोकि रेबिका पहाड़िन के शव को ठिकाने लगाने में अहम भूमिका निभाया था वह बोरियों और तीन पहाड़ के बीच धोगड़ा गांव में छुपा हुआ है। जिसके बाद पुलिस तत्परता दिखाते हुए मौके पर छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी को मेडिकल जांच के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।