झारखंड की खबरे

प्रेमी ने पहले प्रेमिका को मारी गोली 2 दिन बाद खुद को गोली मार जीवन लीला समाप्त कर ली !

प्रेमी ने पहले प्रेमिका को मारी गोली 2 दिन बाद खुद को गोली मार जीवन लीला समाप्त कर ली !

आपने हीर रांझा ,लैला मजनू की कहानी सुनी होगी जहां प्यार में प्रेमी ने एक दूसरे के लिए जान दे दी थी, ऐसी प्रेम कहानी की दुनियां आज भी मिशाल देती है ,लेकिन रांची के अरगोड़ा थाना अंतर्गत घटी ये घटना लोगों को प्यार करने से पहले सौ बार सोचने पर मजबुर कर देगी , दरअसल शुक्रवार शाम रांची का अरगोड़ा का हरमू का इलाका गोली की गूंज से थर्रा गया था

 

,निवेदिता नाम की लड़की की हत्या उसके प्यार में पागल अंकित नाम के युवक ने कर दी, जानकारी के अनुसार दोनों में प्रगाढ़ दोस्ती थी ,दोस्ती प्रेम में तब्दील कब हुई पता नही चला ,इश्क़ परवान चढ़ा लेकिन घर वालों को नागवार गुजरने लगा ,निवेदिता के घर वालों ने दोनों के इश्क़ पर पवंदियाँ लगा दी , एक साथ जीने मरने की कसमें खाने वाली प्रेमिका अचानक बदली से लगने लगी, प्रेम में किये वादों पर वादा खिलाफी प्रेमी को रास नही आया , प्रेमिका ने परिवार और प्रेमी के बीच परिवार को चुना और प्रेमी से दूरियां बनाने के लिए उसने अपना नंबर भी बंद कर दिया जिसपर दिन रात प्रेम के कसीदे गढ़े जाते थे, प्यार में ख्वाबों की महल बनाये जाते थे ,प्रेमी पर प्यार का खुमार इस कदर चढ़ा की वो पर प्रेमिका का ये बर्ताव बर्दास्त नही कर पाया और उसने उसे गोली मार दी !

 

उसकी हत्या कर वहां से फरार हो गया इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी हर तरफ सनकी प्रेमी के बर्बरता की कहानी चर्चा का विषय बन गयी पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर हत्यारे प्रेमी को तलाश ही रही थी, की अचानक से फसबूक पेज पर लाइव आकर अपना जुर्म कबूलते हुए प्रेमी ने खुद को गोली मार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली और इलाके में दूसरी सनसनी से बाजार गर्म है , सभी इस घटना से हतप्रभ हैं, आपको भले ही ये कहानी पढ़ने में किसी फिल्म का स्क्रिप्ट लग रहा हो लेकिन ये कहानी नहीं हकीकत है जिसने पूरे रांची को सदमे में डाल रखा है ! बताया जा रहा है कि प्रेमी अंकित ने फेसबुक लाइव के दौरान अपना लोकेशन अपनी बहनों को भेजा था और ये कहकर उसने खुद को गोली मारी की वो अपनी प्रेमिका के पास जा रहा है! कहते हैं इश्क़ इश्क़ रहे तो दुनियां आबाद है इश्क़ दीवानगी बन सिर पर चढ़ जाए तो दुनियां बर्दाद है !

फेसबुक लाइव आकार एक प्रेमी ने खुद को गोली मार ली उससे पहले उसने स्वीकार किया कि उसने अपने प्रेमिका को गोली मारी है और अब उसके बिना रह नही सकता इसलिए उसके पास जा रहा है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button