राजधानी रांची में छिपे थे भुरकुंडा हत्याकांड के मास्टरमाइंड बाघा और छोटू , रेवोल्वर और 50 राउंड कारतूस के साथ ATS रांची की टीम ने धर दबोचा
राजधानी रांची में छिपे थे भुरकुंडा हत्याकांड के मास्टरमाइंड बाघा और छोटू , रेवोल्वर और 50 राउंड कारतूस के साथ ATS रांची की टीम ने धर दबोचा

TEAM_JILLATOP : करीब 3 महीने पहले बहुत चर्चित झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू के भुरकुंडा थाना में हुए राजेश किशोर बावरी उर्फ वितका बावरी हत्याकांड की गुत्थी सुलझ गई है l झारखंड पुलिस के एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस रिलीज कर इस बात को बताया कि बीतका बावरी हत्याकांड के दोनों आरोपियों को राजधानी रांची के पुनदाग ओपी क्षेत्र से धर दबोचा गया है l
क्या है राजेश बावरी और बीतका का हत्याकांड
करीब 3 महीने पहले झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू के भुरकुंडा थाना क्षेत्र में कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि राजेश किशोर बावरी को अपराधियों ने सरेआम सौंदा बस्ती पेट्रोल पंप के पास 6 राउंड गोलियां चलाकर उनकी हत्या कर दी थी l जिसके बाद बड़कागांव कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद ने इस पूरे मामले पर खूब बवाल काटा था l पतरातू भुरकुंडा मुख्य मार्ग तकरीबन 10 घंटे तक जाम भी रखा गया था l
छोटू ने दी थी जान से मारने की धमकी
राजेश बावरी हत्याकांड के बाद मृतक की पत्नी ने जब सड़क जाम में आकर धरना दिया था उस वक्त उन्होंने बताया था कि छोटू ने उन्हें घर में घुसकर धमकी भी दी थी कि तुम्हें देख लेंगे और जान से मार भी देंगे l
एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड रांची टीम ने धर दबोचा
एटीएस रांची की टीम ने बताया कि 14 तारीख को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी भोला पांडे गिरोह के 2 गुर्गे सुभाष कुमार सिंह यानी बाघा और इरफान उर्फ छोटू दोनों रांची के पूंदाग थाना क्षेत्र के लाजपत नगर में छिपकर रह रहे हैं l दोनों अपराधियों पर फायरिंग हत्या रंगदारी के कई मामले भी दर्ज थे l जैसे यह सूचना पुलिस के हाथ लगी वैसे ही एसपी रांची ने टीम गठित की और एटीएस टीम के द्वारा छापेमारी के क्रम में इन दोनों को धर दबोचा l
50 राउंड कारतूस और रिवाल्वर के साथ मिले 2 लाख 40 हजार कैश
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस ने बताया कि स्मिथ एंड वेशन कंपनी का 6 राउंड का रिवाल्वर और 50 राउंड जिंदा कारतूस भी ATS रांची ने इन दोनों अपराधियों के पास से बरामद किया है l इसके अलावा दोनों अपराधियों के पास से एक 9 एमएम का मैगजीन,240000 नगद, मोबाइल फोन,दो पेन ड्राइव और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं l