रिम्स के तीसरे तल्ले से कूदकर मरीज ने दे दी जान , हॉस्पिटल परिसर में मचा अफरा तफरी
रिम्स के तीसरे तल्ले से कूदकर मरीज ने दे दी जान , हॉस्पिटल परिसर में मचा अफरा तफरी

रिम्स के तीसरे तल्ले से कूदकर मरीज ने दे दी जान
रांची: राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान रिम्स के तीसरे तल्ले के न्यूरोसर्जरी विभाग से लक्ष्मण राम नामक एक व्यक्ति ने कूदकर आत्महत्या कर ली है। बाते दें की घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गया। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है कि आखिरकार आत्महत्या की वजह क्या है। बता दें कि लक्ष्मण का इलाज न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ सीबी सहाय की यूनिट में चल रहा था।
बता दें की मृतक छत्तीसगढ़ का रहने वाला था और 20 मई को रिम्स में एडमिट हुआ था , जानकारी के मुताबिक मृतक का ससुराल लोहरदगा था और वहीं से इलाज कराने लाया गया था , बताते चलें की मृतक इससे पहले भी अपने घर के छत से गिरा था और तब से ही दिमागी रूप से कमजोर हो गया था साथ ही मृतक अपने पीछे 3 बच्चे को भी छोड़ चला गया