नाजायज सम्बन्ध मे बेटे ने ली एक जान.पुलिस ने आरोपी को सलाखों के पीछे भेजा.

झारखण्ड के साहिबगंज जिले के तालझारी से दिल-दहला देने वाली घटना आई सामने आयी है.कलयुगी माँ के प्रेमी को बेटे ने मौत के घाट उतार दिया है ?बेटे ने आपत्तिजनक हालत में अपनी माँ को उनके प्रेमी को देख लिया था ।गुस्साये बेटे ने धारदार दबिया से वार कर घटनास्थल पर मौत के घाट उतार दिया.
कानून व्यवस्था पर उठी सवाल
झारखण्ड मे कानून व्यवस्था सवालों के घेरे मे खड़ा हो गया है आये दिन हत्या की खबर मिलनी आम बात हो सी गई है. मामला साहिबगंज जिले से जुडी है जहाँ हत्या की इस घटना ने लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए हैँ.
क्या हैँ मामला
बताया जाता हैँ कि जिले के तालझारी थाना क्षेत्र के बड़ा जमनी गाँव में एक बेटे ने अपने ही माँ के प्रेमी राजेंद्र को मौत के घाट उतार दिया।हालांकि पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र मरांडी को दबोच लि या लेकिन इस घटना ने फिर एक बार सबके रोंगटे खड़ा कर दिया .यह घटना साहिबगंज जिले के तालझारी थाना क्षेत्र पर स्थित सकरीगली रेलवे स्टेशन के समीप बड़ी जमनी गाँव का बताया जा रहा है,
क्या कहते हैँ ग्रामीण
स्थानीय ग्रामीणों का अनुसार बीते रात्रि जब राजेन्द्र मरांडी के घर की आंगन में पड़ा लाश को देखा तो उनके होश उड़ गया,इसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना रात्रि करीब 2 बजे थाना पुलिस को दिया गया।वहीं घटना की सूचना मि लते ही तालझारी थाना के थानेदार प्रमोद टुडू दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर ग्रामी णों से पूछताछ किया,इसके बाद आंगन में पड़ा लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया।
क्या कहती हैँ पुलिस
हत्याकांड का खुलासा करते हुए थानेदार प्रमोद टुडू ने बताया कि मृतक युवक बड़ाजमनी मौजा के ग्रामप्रधान लखन सोरेन के रिस्ते का साला लगता है और वह बरहेट थाना क्षेत्र के बौड़बांध गाँव के रहने वाला था और वह ग्रामप्रधान के घर पर ही रहता था,इसी बीच गांव के ही के रहने वाला छोटा रैयला मरण्डी के पुत्र राजेन्द्र मरांडी ने धारधार दबिया से उसकी निर्मम हत्या कर दिया है,हालांकि रैयला मरांडी घर में अपने बेटे और पत्नी को छोड़कर मजदूरी करने के लिए हैदराबाद गया हुआ है,वहीं थाने दार प्रमोद टुडू के अनुसार हत्या की मुख्यवजह अभियुक्त के माँ के साथ अवैध संबंध मान रही है,
जो बीते रात्रि प्रेमी युवक रैयला मरांडी के घर में उनके पत्नी के साथ नाजायज संबंध बनाने के लिए घुसा था,लेकिन बेटे ने अपने मम्मी और उनके प्रेमी को आपत्तिजनक स्तिथि में देखने के बाद गुस्से में आकर घर में रखा धारदार दबिया से मारकर प्रेमी मदन हेम्ब्रम की निर्मम हत्या कर दी,फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को दबोच कर घटना से जुड़ी एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की ताब्दीस में जुट गई है।