हा मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि तीनों विधायकों ने पार्टी को कमजोर करने का प्रयास किया हैं:-झारखंड कांग्रेस प्रभारी
बंगाल में कैश के साथ पकड़े गए तीनों विधायकों को कांग्रेस पार्टी ने निलंबित कर दिया है। कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि जिस तरीके से पिछले कुछ दिनों से पूरे देश भर में भाजपा गैर भाजपाई प्रदेशों में अपनी सरकार बनाने का प्रयास कर रही है।इसका जीता जागता प्रमाण है कि किस तरीके से महाराष्ट्र में सरकार को तोड़ा गया।और फिर अब तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ। कई और राज्यों में भी इस तरीके से भाजपा प्रयास कर रही है और पिछले 2 वर्षों से झारखंड सरकार को भी भाजपा अस्थिर करने का प्रयास कर रही है।
कल बंगाल में हुए कांड के बाद अब कांग्रेस आलाकमान ने सख्त निर्देश दिए हैं। झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी का आदेश है कि तीनों विधायक इरफान अंसारी, नमन विकल,राजेश कच्चप को पार्टी से तत्काल प्रभाव के लिए निलंबित किया जाए।
पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब देते हुए कांग्रेस प्रभारी ने कहा की हां मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि यह तीनों विधायक दल को कमजोर करने का प्रयास कर रहे थे कई और मुद्दे हैं जिसको लेकर पार्टी नहीं है कार्यवाही की है इन तीनों विधायकों के खिलाफ कुछ और सुबूत मिले हैं जो हमने पार्टी आलाकमान को सौंप दिया है।