जानिये कौन से 8 लड़को को आज गोड्डा पुलिस ने ब्राउन सुगर के साथ पकड़ा

गोड्डा में लगातार ब्राउन शुगर गोड्डा के युवाओं को अपने चपेट में ले रहा है। लगातार पुलिस छापेमारी कर ब्राउन शुगर बेचने औऱ पीने वालों की गिरफ्तारी कर रही है।
इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के कौड़ीबिहार रेलवे पुल के आगे संतोष मेहतर के अधनिर्मित मकान में कुछ लोगों द्वारा ब्राउन शुगर बिक्री व सेवन की जाती है।जिसके बाद पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार नगर थाने की पुलिस और पदाधिकारी के साथ दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान पाया गया कि अधनिर्मित मकान में घेराबंदी कर ब्राउन शुगर खरीद बिक्री और सेवन किया जा रहा हैं।।
जिसके बाद पुलिस ने उक्त स्थान से 8 लोगों को हिरासत में लिया है इनमें से 6 युवक नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं वही एक पोड़ैयाहाट और एक देवदाड़ थाना क्षेत्र के निवासी है सभी की उम्र 19 से लेकर 24 वर्ष तक की है।
पुलिस ने बताया कि 8 में से 3 युवक ब्राउन शुगर के सेलर हैं तो वही पांच इसके सेवन करने वालों में से हैं।
गिरफ्तार हुए युवकों का नाम पता।
1. राकेश कुमार, उम्र 23 वर्ष, पिता- अनिल यादव, ग्राम- गोडी (गाँधीनगर), थाना- गोड्डा नगर,
2. शुभम कुमार, उम्र 24 वर्ष, पिता- विनोद प्रसाद यादव, ग्राम- बोहरा, थाना- पोड़ैयाहाट,
3. राजू कुमार, उम्र 22 वर्ष, पिता- प्रमोद गुप्ता, ग्राम कौड़ीबिहार, थाना- गोड्डा नगर,
4. वंशीधर झा, उम्र 22 वर्ष, पिता स्व० नरेन्द्र कुमार झा, ग्राम थाना गोड्डा नगर,
5. रंजन राज, उम्र 24 वर्ष, पिता- नम्भो यादव, ग्राम- रामनगर, थाना- गोड्डा नगर,
6. मो0 इसराइल, उम्र 23 वर्ष, पिता- रुसतम अंसारी, ग्राम- बड़हरा, थाना- गोड्डा नगर,
7. अब्दुल कादिर अंसारी, उम्र 21 वर्ष, पिता मो0 सिराजुद्दीन अंसारी, ग्राम- बांझी, थाना- देवडांड़,
8. सचिन कुमार, उम्र 19 वर्ष, पिता- पप्पू यादव, ग्राम- रामनगर गोढी, थाना- गोड्डा नगर
पुलिस ने युवकों के पास छापेमारी कर 1.7 ग्राम ब्राउन शुगर ब्राउन,ब्राउन शुगर का वजन करने वाला तराजू, अल्मुनियम फाइल, लाइटर, गांजे का सेवन करने वाला पांच चिलम,जब्त किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
बता दें कि आज से 2 दिन पहले भी नगर थाना क्षेत्र के कपड़ा की दुकान से 2.64 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त कर एक युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा था। लगातार पुलिस ब्राउन शुगर पर कार्यवाही कर रही हैं।
इधर पुलिस ने बताया कि पुलिस अभी इनके सरगना को पकड़ने का प्रयास कर रही है। अब तक से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार और बंगाल से ब्राउन शुगर ला गोड्डा में बिक्री की जाती है।जिसके गिरोह को पकड़ने का प्रयास पुलिस कर रही हैं।