पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड की हार का सिलसिला जारी , श्रीलंका ने 8 विकेट से दी शिकस्त
पिछली बार की चैंपियन इंग्लैंड की हार का सिलसिला जारी , श्रीलंका ने 8 विकेट से दी शिकस्त

श्रीलंका की टीम ने विश्व कप में एक बार फिर अपने प्रदर्शन से सबको चौंका दिया है । बता दें की श्रीलंका और इंग्लैंड (SL vs ENG) के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है ।
इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में 156 रनों पर ऑल आउट हो गयी और श्रीलंका को जीत को लिए 157 रन का लक्ष्य दिया जिसे श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने 25.4 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया ।
इस जीत के साथ श्रीलंका प्वाइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है ।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का लिया फैसला
अगर मैच की बात करे तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे । पहले विकेट के लिए डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो ने 45 रन जोड़े जो इस मैच में इंग्लैंड की सबसे बड़ी साझेदारी थी ।
बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की पारी को संभालने की कोशिश जरूर की लेकिन एक छोर पर विकेट का गिरना लगा रहा , जिससे दबाव बढ़ता चला गया और स्टोक्स 43 रन के स्कोर पर लाहिरू कुमारा की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे ।वहीं जो रूट 3 रन बनाकर रन आउट हो गए ,जॉस बटलर 8 रन, लियम लिविंग्सटन 1 रन और मोइन अली 15 रन बनाकर चलते बने । अंत में पूरी इंग्लैंड की टीम 156 रनों पर ऑल आउट हो गई ।
श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने आधे ओवर में खत्म किया मैच
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 25.4 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। श्रीलंका ने 2 विकेट जल्दी खोने के बाद, कोई गलती नहीं की और मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया । पथुम निसंका और सदीरा समराविक्रमा के बीच तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई ।वहीं मैच में पथुम निसंका ने 77 रन और सदीरा समराविक्रमा ने 65 रनों की नाबाद पारी खेली ।