बसंतराय में कल देर रात भीषण आ..ग…10 दुकान जल.क..र राख..नही पहुँच पाया दमकल मुख्यमंत्री ने मामले में किया ट्वीट..

बसंतराय अंबेडकर चौक पर कल देर रात आग ने भीषण तबाही मचाई।आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते आग ने 10 दुकान को अपने आगोश में ले लिया।मिठाई की दुकानों के अलावे खिलौने औऱ कॉस्मेटिक की दुकानें जलकर राख हुई हैं।स्थानिय दुकानदारो ने बताया कि एक दुकान का करीबन 2-3 लाख का नुकसान हैं।ऐसे में पूरे घटना का आकलन कर तो करीबन 30 लाख का नुकसान हुआ है
नही पहुँचा दमकल।लोगो मे आक्रोश।
आगकी घटना के बाद घंटों बीत जाने के बावजूद जब घटनास्थल पर दमकल नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा गया। ग्रामीणों में स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखी गई।
ग्रामीणों ने बताया कि दमकल जब नहीं आया तो ग्रामीणों ने खुद से तालाब से पानी ला आग को बुझाने का प्रयास किया पर शायद आग पर काबू पाना इतना आसान नही था।
हालांकि आग की घटना के बाद जब स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश देखा गया तो प्रशासन द्वारा बसंतराय के अलावे हनवारा थाना से अतिरिक्त जवानों की तैनाती बसंतराय में कराई गई स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब आधे घंटे तक बाजार जल रहा था और पुलिस को सूचना नहीं थी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी किया ट्वीट….
इधर इस घटना के बाद कल देर रात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी मामले पर ट्वीट किया है उन्हें ट्वीट करते हुए DC को निर्देश दिया हैं कि बचाव और राहत कार्य किया जाए