गोड्डा:-सदर प्रखण्ड के गोड्डा बाजार में जिला प्रशासन के आदेशानुसार अतिक्रमित दुकानों को हटाया जा रहा है।ये अतिक्रमण 30 तारीख से लेकर 4feb तक चलने वाला है।
उपायुक्त के आदेशानुसार एक टीम गठित की गई हैं।जो कारिगल चौक से रौतारा चौक,कारगिल चौक से सरकंडा चौक,कारगिल चौक से मिशन चौक औऱ मिशन चौक से सरकंडा चौक तक सड़क किनारे अतिक्रमित दुकानों को हटवायेगी।साथ ही कई ऐसे जगह है जहां सडक़ किनारे पार्किंग बना दी गई हैं।उस पर भी प्रशासन की नजर रहेगी।
आज गोड्डा कॉलेज से कारगिल चौक तक प्रशासन का बुलडोजर चला है।जिसने कई अतिक्रमित दुकानों को तोड़ा गया हैं।
इस दौरान गोड्डा प्रखण्ड के BDO ने कहा है कि हम लोगो से अप्पील करेंगे कि दुकानों को सड़क किनारे ना लगाए।प्रशासन की मदद करे ताकि आपको शहर खूबसूरत दिखे