बेसहारा औरत प्यार के नाम पर छली गई, 6 साल पहले पति छोड़ गया अब देवर ने दिया धोखा !
एक औरत के लिये उसका पति उसके जीने का एक मात्र सहारा होता है , लेकिन जब वही सहारा पत्नी को बेसहारा कर छोड़ जाए तो औरत दर बदर ठोकर खाने को मजबूर हो जाती है , और इसी बीच जब कोई पराया मर्द औरत का दर्द बांटने लगे तो बेसहारे को एक सहारा मिलने की उम्मीद जग जाती है ,
और जब उम्मीद दिखाने वाला पति की तरह खुशी देकर और सुख लेकर कुछ समय बाद किये गए वादे से मुकर जाए तो ….तो प्रेम बंद कमरे से निकल थाने तक का सफर तय करती है, …कुछ ऐसा ही हुआ जब एक 2 बच्चे की बेसहारा मां जिसका पति शादी के तीन साल बाद ही 6 साल पहले छोड़ कर चला गया उसको उसके ममेरे देवर से प्रेम हुआ लड़की के कहने के अनुसार दोनों ने जिंदगी साथ जीने के वादे किए और लड़की ने अपना सब कुछ उस पर न्यौछाबर कर दिया ,
लेकिन 8 महीने प्रेम सागर में गोते लगाने के बाद लड़का वादों से मुकरने लगा
लड़की कहती है कि मेरा पति मुझे 6 साल पहले छोड़ कर चला गया , वो भी गोद में दो बच्चो को भी , मैंने कैसे उस वक़्त से लेकर आज तक कि जिंदगी काटी है ,कैसे बच्चों को पाला है इसको शब्दो मे बयाँ नही कर सकती, और जब मेरे देवर ने मुझे अपना हमदर्द होने का एहसास दिया तो मुझे उसमे जीवन की नई उम्मीद दिखने लगी बच्चों के लिए एक सहारा दिखने लगा , मैंने इसको वो हर सुख दिया है जो एक पत्नी पति को देती है , बदले में इसने मुझे दिलाशा दिया कहा था कि बहन की शादी के बाद मैं तुमसे शादी कर लूंगा लेकिन अब ये साफ इंकार कर रहा है ….
लड़की के रिश्तेदार को जब ये बाद पता चली तो लड़के पर शादी का दवाब बनाया गया लेकिन लड़का शादी से साफ इंकार कर गया , …जब लड़का उस लड़की से मिलने फिर उसके घर पहुंचा तब लड़की के परिजन ने कमरा बाहर से बंद कर पुलिस को सूचना दी पुलिस आयी और दोनो को गॉधी नगर गोढ़ी स्तिथ भाड़े के मकान से दोनों को उठाकर थाने ले आयी
लड़का कहता है महिला जबरदस्ती उससे शादी करना चाहती है
जो भी हुआ है लड़की की तरफ से ही हुआ है, लड़का कहता है कि अपनी अश्लील फोटो और वीडियो मुझे भेजा करती थी मुझे इसने पूरी तरह से फसाया है मेरी तरफ से कभी पहल नही हुई थी जो भी हुआ इस औरत ने ही किया है !
तेजी से बढ़ते देश मे रिश्तों की एहमियत खत्म होती जा रही है, पाश्चात्य सभ्यता की नकल करते करते अब भारतीय सभ्यता पर पाश्चात्य सभ्यता की हावी होने लगी है
घंटो थाने में बहस के बाद फैसला इस बात पर हुआ कि लड़की ने अभी तालाक नही लिया है इसलिए शादी इस लड़के से नही हो सकती, लड़की तो पहले पति से तालाक लेना होगा …
ये बातें कह कर लड़का और लड़की को छोड़ दिया गया
अब लड़की दुबारा उसी स्तिथि में पहुंच गई जहां वो थी…
क्या बदला ? कुछ भी तो नही बदली तो उस लड़की की समाज मे छवि बदली एक शादी शुदा औरत जिसे पति ने दरबदर की ठोकर खाने को छोड़ दिया वो अपने देवर में नई जिंदगी ढूंढ रही थी उसे क्या पता था कि जिसे वो सहारा समझ रही है असल में वो एक मौका परस्त इंसान था जो मौके की तलाश में गिद्ध की तरह घूमता है ! उस लड़की को न्याय कानून तो नही दिलवा पाई हाँ लेकिन जगहसाई और रुसवाई अब उसे तोहफे के तौर पर जरूर मिली है !