पटना हवाई अड्डे पर एक शख्स ने खुद के पास बम होने का किया दावा।
पटना से दिल्ली उड़ान भरने वाली एक फ्लाइट में एक शख्स ने खुद के पास बम होने के दावा किया है।जिसके बाद पटना हवाई अड्डे पर अफरातफरी की स्थिति उत्तपन ना हो इसके लिए भारी सुरक्षाबल लगाए गए है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फ्लाइट संख्या 2126 जो आज शाम 8:45 में खुलने वाली थी उसे रद्द भी कर दिया गया हैं।
बताया जाता हैं कि उस फ्लाइट में करीबन 134 लोग सवार थे।जिस दरमियां एक शख्स ने खुद के पास बम होने का दावा किया और अफरातफरी का माहौल हो गया।आननफानन में फ्लाइट को cancle कराया गया।वरीय अधिकारियों के साथ भारी संख्या में जवानों की तैनाती पटना हवाई अड्डे पर की गई।और उस फ्लाइट में जाने वाले सभी लोगो का जाँच किया गया।
और जिस शख्स ने बम होने की बात कही उसकी तलाश जारी हैं।हवाई अड्डे पर बम स्कॉड की टीम लगी हुई हैं।
पर बम की पुष्टि और जिस शख्स ने ये दावा किया उसकी जानकरी अब तक नही दी गई हैं।