पुलिस की नौकरी में जाना चाहती थी अंकिता..आरोपी के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं लोग।
झारखंड के दुमका जिले में एकतरफा प्यार में जिस अंकिता को शाहरुख नामक एक मनचले ने जिंदा जला दिया, उसका सपना पुलिस की नौकरी में जाकर समाज की सेवा करना था। आज अंकिता की मौत की खबर सामने आने के बाद पूरे दुमका में बवाल मचा है। लोग अंकिता के हत्यारे शाहरुख के लिए फांसी की मांग कर रहे हैं। विरोध-प्रदर्शन में न केवल युवा बल्कि महिलाएं और बच्चियां भी बड़ी संख्या में शामिल हैं।
अंकिता की मौत की खबर सुनकर दुमका में उनके परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। अंकिता के परिजनों का कहना है कि अंकिता 12वीं में आर्ट्स लेकर पढ़ाई कर रही थी। वो पढ़ने में काफी होशियार थी। उसका सपना पुलिस विभाग में भर्ती होने का था। अंकिता के पिता संजय सिंह की रो-रो कर बुरा हाल है। उन्होंंने कहा कि शाहरुक ने उसे मार दिया। घटना से नाराज परिजनों आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।
स्पीडी ट्रायल से सुनवाई के बाद मिले फांसी की सजा
दूसरी ओर आरोपी शाहरुख को फांसी और पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग को लेकर विभिन्न हिंदू संगठनों ने विरोध मार्च और बंदी का ऐलान किया है। इन लोगों की मांग है कि स्पीडी ट्रायल से मामले की सुनवाई कर आरोपी शाहरुख को फांसी की सजा दी जाए। बता दें कि आरोपी शाहरूख को झारखंड पुलिस घटना के दिन ही गिरफ्तार कर चुकी है।
जानिए क्या है पूरा घटनाक्रम
झारखंड के दुमका जिले में स्थित जरूवाडीह मोहल्ले में बीते 23 अगस्त को घर में सो रही एक छात्रा पर खिड़की से पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी गई थी। जिस अंकिता नामक छात्रा से साथ यह दरिंदगी हुई वह 12वीं की छात्रा थी। उसी के मुहल्ले में रहने वाले युवक शाहरुख ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, उसने शनिवार देर रात रिम्स रांची में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।