गोलियों की गूंज से थर्राह उठा बेगूसराय 40 किलोमीटर तक पिस्टल लेकर घूमते रहे अपराधी…
बिहार के बेगूसराय से सामने आए घटना ने लोगों के मन में फिर से एक बार फिर से दहशत पैदा कर दिया । घटना के बाद बेगूसराय जिले में दहशत लोग डर से है हड़कंप।
बिहार के बेगूसराय जिले में एक के बाद एक 12 लोगों पर गोलियां बरसाने वाली घटना ने लोगों के मन में फिर से एक बार डर पैदा कर दिया जब दो अपराधी बाइक पर सवार होकर करीब 40 किलोमीटर का सफर तय करता है और इस दौरान रास्ते में आने वाले लोगों को गोलियां मारता है ।
गोली मारने की पहली घटना शाम करीब 5: 15 बजे पर घटित हुई जहां अपराधियों ने 22 वर्षीय युवक नीतीश कुमार को गोली मारकर घायल कर दिया । इसके बाद अपराधी वहां से मुजफ्फरपुर बेगूसराय एनएच पर आगे बढ़ गए। पहली घटना घटित होने के बाद लोगों ने यह कयास लगाया कि शायद यह आपसी दुश्मनी का नतीजा है । पर शाम होते ही ठीक इसी तरह की सूचना हर जगह से आने लगी । यह बात पूरे इलाके में आग की लहर जैसी फैल गई कि कोई साइको किलर इस प्रकार की घटना कर रहा है । अपराधी 40 किलोमीटर तक घूमते रहे और उनके हाथों में हथियार थे पिस्टल थी सबसे अचरज की बात यह थी कि कहीं पर भी पुलिस की मौजूदगी नहीं थी। दूसरी घटना अयोध्या चौक के पास घटित हुई जहां इन अपराधियों ने दीपक कुमार नामक व्यक्ति को गोली मारी।
तीसरी घटना आधारपुर गांव के पास हुई जहाँ एक फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले विशाल सोलंकी को गोली मारकर इन अपराधियों ने घायल कर दिया । यह सिलसिला चलता रहा और जो जो उनके रास्ते में आया उन दोनों अपराधियों ने सभी पर गोलीया चलाई और लगभग 12 लोगों को घायल कर दिया । स्थानीय लोगों द्वारा यह कहा जा रहा है कि शायद यह घटना दारू माफियाओं के द्वारा लोगों के मन में डर पैदा करने के लिए की जा रही है। फिलहाल पूरी मामले पर पुलिस जांच कर रही है और जल्द से जल्द प्रयास है कि इस साइको किलर को पकड़ा जाए। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि जिले की सभी सीमा सील कर दी गई है और टीम बनाकर छापेमारी की जा रही है।