बेगूसराय गोलीकांड में शामिल चारों अपराधियों को बिहार पुलिस ने धर दबोचा…..
बिहार के बेगूसराय में घटित घटना के बाद बिहार पुलिस ने 4 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ जारी है ।
बेगूसराय में मंगलवार को हुए गोलीकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. घटना के 48 घंटे बाद आखिरकार बिहार पुलिस बदमाशों के गिरेबान तक पहुंच गई.बेगूसराय पुलिस ने गोलीबारी मामले में चार संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. चारों से अज्ञात स्थान पर पूछताछ की जा रही है.
क्या है पूरी घटना ?
बिहार के बेगूसराय में मंगलवार को घटित घटना ने लोगों के मन में भय पैदा कर दिया था जहां मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों ने लगातार 40 किलोमीटर तक पिस्टल से फायरिंग कर 12 लोगों को घायल कर दिया था । इस घटना में कुल 12 लोग घायल हुए थे जिसमें एक की मौत हो गई है और 11 लोगों का इलाज अभी चल रहा है।
जख्मी लोगों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अपराधियों को पकड़ने के लिए बीते दो दिनों से पुलिस कई जिलों की सीमा को सील कर दिन रात छापेमारी कर रही थी. इस मामले में बिहार पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधियों को धर दबोचा है ।
मामले पर मुख्यमंत्री ने क्या कहा …?
इस घटना की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कड़ी निंदा की और इस मामले में सात पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के लिए सस्पेंड भी किया। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया कि अपराधियों को बक्सा नहीं जाएगा । इस मामले में मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इस निंदनीय घटना पर राजनीति करने की कोई भी जरूरत नहीं हैं।
डीआईजी सत्यवीर सिंह ने बताया कि गोलीकांड की जांच में पुलिस आरोपित के काफी करीब है। बस कुछ घंटों की बात है। दो संदिग्धों को बेगूसराय कोर्ट के पास से हिरासत में लिया गया। बिहार पुलिस के द्वारा चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है।
कहां से किए गए आरोपी गिरफ्तार ?
एसटीएफ द्वारा पकड़े गए इन चारों आरोपियों का नाम केशव, सुमित, युवराज और नागा बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले रांची जाने के क्रम में जमुई के झाझा स्टेशन पर केशव पहले पुलिस के हत्थे चढ़ा, फिर इसने एक-एक कर के अन्य आरोपियों के नाम की जानकारी दी. चारों अपराधी बेगूसराय के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी आ रही है कि इस पूरे मामले पर बिहार पुलिस शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पूरी जानकारी दे सकती है ।