साहेबगंज के खनन और परिवहन कार्यालय को ED ने लिया कब्जे में..क्या निकलेगा जिन्न ?
TEAM_JILLATOP : साहेबगंज में फिर ED की हलचल तेज, इस बार डीएमओ व डीएफओ के ऑफिस पहुंचे विभाग के पदाधिकारी डीएमओ आफिस में जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार साहिबगंज सीओ अब्दुस समद व राजमहल निबंधक कार्यालय के अवर निबंधक मनोज कुमार की मौजूदगी में दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है। कार्यालय में बाहरी व्यक्ति के जाने पर रोक लगा दी गयी है। टीम में दो पदाधिकारी हैं।
पत्थर खदान के लीज से संबंधित दस्तावेजों के सत्यापन के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी सोमवार को डीएमओ व डीएफओ ऑफिस पहुंचे। डीएमओ ऑफिस में जिला खनन पदाधिकारी विभूति कुमार, साहिबगंज सीओ अब्दुस समद व राजमहल निबंधक कार्यालय के अवर निबंधक मनोज कुमार की मौजूदगी में दस्तावेजों की जांच पड़ताल की जा रही है। कार्यालय में बाहरी व्यक्ति के जाने पर रोक लगा दी गयी है। टीम में दो पदाधिकारी हैं।उधर, एक टीम डीएफओ आफिस पहुंची है, जहां जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार की मौजूदगी में कागजात की पड़ताल की जा रही है। एक टीम पहले डीएमओ ऑफिस पहुंची तो दूसरी टीम करीब 11.15 बजे डीएफओ ऑफिस पहुंची। गौरतलब हो कि ईडी ने पूर्व में ही जिला प्रशासन को पत्र भेजकर दस्तावेजों के सत्यापन के लिए राजस्व व निबंधन विभाग के एक-एक अधिकारी की मांग की थी। पत्र के आलोक में साहिबगंज सीओ अब्दुस समद व राजमहल निबंधन कार्यालय के अवर निबंधक मनोज कुमार की तैनाती अधिकारियों के साथ की गयी है। ईडी अधिकारियों के कुछ पत्थर खदानों के निरीक्षण की भी संभावना है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा की मुश्किलें और भी बढ़ सकती है l आज ईडी की टीम साहिबगंज पहुंचकर अवैध खनन मामले में जिला खनन कार्यालय और डीएफओ कार्यालय में दस्तावेज खंगाल रही है l पंकज मिश्रा से पूछताछ के दौरान ईडी की टीम को कई अहम जानकारियां मिली है, जिसके आधार पर ईडी की टीम आगे की कार्रवाई कर रही है l
इसके साथ ही ईडी की एक टीम मंडरो प्रखंड के मारीकुटी मौजा पहाड़ पर भी पहुंची जहां अवैध खनन से जुड़े मामले की जांच कर रही है l यहां बता दें कि मारीकुटी मौजा में ही प्लॉट नंबर 74, 75, 76 पर स्थापित क्रशर प्लांट को ईडी ने जब्त किया था.. एक बार फिर से ईडी के साहिबगंज पहुंचने पर अवैध खनन से जुड़े माफियाओं में हड़कंप मची हुई है l और यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में और भी कुछ लोगों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई हो सकती है. फिलहाल ईडी के टीम अवैध खनन से जुड़े मामलों की जांच में जुटी है l
बता दें कि ईडी की टीम ने अवैध खनन मामले पूछताछ के लिए पंकज मिश्रा को समन जारी किया था l 19 जुलाई को पंकज मिश्रा से ईडी की टीम ने करीब 8 घंटे तक पूछताछ की, जिसके बाद कई सवाल के जवाब नहीं देने के बाद पंकज को ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया था l
सूत्रों की मानें तो ईडी अधिकारियों को सूचना मिली है कि कुछ पत्थर खदानों के आवंटन में निर्धारित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है।
इसके अलावा वन भूमि में भी पत्थर खनन की सूचना मिली है। ऐसे में ईडी अधिकारी संबंधित अधिकारियों से पूछताछ भी कर सकती है। इससे पूर्व ईडी ने विभिन्न बैंकों से भी कई पत्थर कारोबारियों के बैंक खाते की जानकारी मांगी थी। केवल एचडीएफसी बैंक से चार सौ पेज का बैंक स्टेटमेंट भेजा गया है। गत आठ जुलाई को ईडी ने झामुमो नेता पंकज मिश्रा समेत एक दर्जन से अधिक पत्थर कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान पांच करोड़ से अधिक नकद जब्त किया गया था। कई लोगों के बैंक खातों को भी जब्त किया गया है जिसमें करोड़ों रुपये हैं। रांची स्थित ईडी कार्यालय में पत्थर कारोबारियों को बुलाकर लगातार पूछताछ की जा रही है। इस क्रम में पिछले दिनों पंकज मिश्रा को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था।