5 राज्यों में हुए चुनाव की एग्जिट पोल के नतीजे हुए घोषित!जानिए क्या है सीटों का राजनैतिक समीकरण।
अबकी बार किसकी लगेगी नैया पार और किसका होगा बंटाधार!!🤔🤔
इस सवाल का जवाब तो 10 मार्च को ही पता चल पाएगा जब EVM से वोटों की गिनती की जाएगी लेकिन फिलहाल सभी पांचों राज्यों के चुनाव सम्पन्न होने के बाद एग्जिट पोल के अनुमान सामने आए हैं जिसे हम आपके सामने प्रस्तुत करते हैं।यह एग्जिट पोल जो हम आपको बताने जा रहे है वह सभी चैनलों के द्वारा दिखाएं गए आंकड़ों का औसत है।
एग्जिट पोल के मुताबिक भारत की सबसे बड़ी सूबे और भारतीय राजनीति का केंद्र बिंदु कही जाने वाले राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार आते हुए दिख रही है।बीजेपी को यूपी में “पोल ऑफ पोल्स”ने 238 सीटें दिए है।वहीं पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते हुए नजर आ रही है जिन्हें”पोल ऑफ पोल्स” ने 62 सीटे दी है।मणिपुर में बीजेपी की सरकार बन सकती है।अनुमान के मुताबिक बीजेपी को मणिपुर में 29 सीटें मिल सकती हैं।गोवा की बात करें तो यहाँ पर बीजेपी फिर से सत्ता में वापस आ सकती है। उन्हें यहाँ कुल 18 सीटे मिल सकती है।अंतिम में उत्तराखंड की बात करे तो यहाँ बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है।बीजेपी को 34 सीटे वहीं कांग्रेस को 33 सीटे उत्तराखंड में मिलने का अनुमान है।
दिलचस्प बात यह है कि यूपी में बीजेपी को सीटों के लिहाज से देखा जाए तो पिछली बार की तुलना में नुकसान तो हुआ है।यूपी में पिछली बार बीजेपी को 320 से ज्यादा सीटें मिली थी।उत्तराखंड में तो बीजेपी को पिछले बार की तुलना में इस बार बड़ा झटका लगने का अनुमान है।स्थिति तो यहाँ पर कांटे की है मगर हो सकता है बीजेपी सत्ता से बेदखल भी हो सकती है।
पंजाब आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को सुकून जरूर देगी क्योंकि आंकड़े उनके पक्ष में झकते हुए नजर आ रहे हैं और साफ-साफ आम आदमी पार्टी को सत्ता में काबिज़ करते हुए दिखाई दे रहे हैं।गोवा मैं भी बीजेपी को नुकसान हो सकता है क्योंकि इस बार कांटे की टक्कर है।कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहाँ कड़ी मुकाबला होने की आशंका जताई जा रही है।मणिपुर बीजेपी को सुकून जरूर देगी क्योंकि यहां पर बीजेपी एक बार फिर सत्ता में वापस लौट सकती है और उन्हें”पोल ऑफ पोल्स” ने 30 सीटें दी है।