झारखंड हाईकोर्ट के एक आदेश पर ढाई सौ किलो मीटर की दूरी को देवघर डीसी ने मात्र तीन घंटों में माप डाला
TEAM_JILLATOP : एक लैंड पॉजिशन सर्टिफिकेट जारी नहीं होने से नाराज हाईकोर्ट ने देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री और अंचलाधिकारी, मोहनपुर को रात आठ बजे तक संबंधित मामले में पूरे दस्तावेज के साथ किसी भी कीमत पर कोर्ट में सशरीर उपस्थित होने का निर्देश दिया था. साथ ही इसकी अवज्ञा होने पर गिरफ्तारी के लिए तैयार रहने की बात कही थी l इस आदेश के आते हीं मानो अधिकारीयों और आम जनो के बीच ये बीते शाम से हीं चर्चा का विषय बन गया l लोगों ने जमकर इस मामले में सोशल मीडिया पर चुटकी भी ली l
हाई कोर्ट के इस आदेश की जानकारी ज्योंही मुख्य सचिव ने दोनों अधिकारियों को दी और बतला दिया कि इसकी समय सीमा है ठीक रात के आठ बजे तक है बस फिर क्या था l दोनों अधिकारी सरपट अपनी गाड़ी भगा कर रांची हाईकोर्ट पहुंचने पर मजबूर हो गए l
देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने देवघर से रांची की 250 किलोमीटर की दूरी को दौड़ते-हांफते मात्र तीन घंटों में माप डाला. जहां थें, वहीं से उसी हालात में रांची के लिए दौड़ पड़े l
दरअसल कोर्ट ने सख्त चेतावनी दी थी कि हाजिर नहीं होने की स्थिति में डीसी और सीओ को खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दी जाएगी.
यह पूरा मामला एक लैंड पॉजिशन सर्टिफिकेट से जुड़ा है. मोहनपुर अंचल निवासी सुनील कुमार शर्मा को अपनी 2100 वर्गफीट की जमीन की बिक्री करनी थी, इसके लिए जरुरी था कि उसके पास लैंड पॉजिशन सर्टिफिकेट हो. इसी लैंड पॉजिशन सर्टिफिकेट के लिए उसने मोहनपुर अंचलाधिकारी के पास आवेदन दिया था और एक बार नहीं दिया, कई बार दिया गया. लेकिन कभी कार्रवाई नहीं हुई, इसके बाद उसने मामले की शिकायत डीसी मंजूनाथ भजंत्री से की, लेकिन डीसी कार्यालय से भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.
प्रार्थी ने थक हार कर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर किया, जिसके बाद मामले की सुनवाई शुरु हुई. लेकिन फिर सरकार की ओर से यह पेच फंसाया गया कि प्रार्थी को कहा जाय कि वह उपायुक्त और अंचलाधिकारी के पास अभ्यावेदन दे, जब कोर्ट को प्रार्थी के वकिल ने यह जानकारी दी, कि यह प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है, और प्रार्थी के अभ्यावेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. तब कोर्ट सख्त हो गया. और आखिरकार दोनों अधिकारियों को आज ही कोर्ट में आठ बजे तक उपस्थित होने या गिरफ्तारी के लिए तैयार रहने का आदेश दिया.
इसी क्रम में दोनों अधिकारी आनन फैनन में रात्री आठ बजे के पहले की कोर्ट परिसर में उपस्थित थें l