All News
2 सितंबर 2022 को कजिकस्तान में संपन्न हुए एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप एवं एशिया जनरल मीटिंग चुनाव में डॉ संजय कुमार मौरे जी को एशिया का महासचिव बनाया गया
अपार हर्ष के साथ सूचित करना है कि 2 सितंबर 2022 को कजिकस्तान में संपन्न हुए एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप एवं एशिया जनरल मीटिंग चुनाव में डॉ संजय कुमार मौरे जी को एशिया का महासचिव बनाया गया इससे पूरे भारतवर्ष में खुशी की लहर दौड़ पड़ी बताते चले इंडियन बॉडीबिल्डिंग फिटनेस फेडरेशन जोकि इंटरनेशनल एशिया ओलंपिक वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी से मान्यता प्राप्त है उक़्त क्रम में गोड्डा बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के सचिव श्री तरुण जायसवाल ने उनको बधाई दी उनको बधाई देने वालों में से मनीष कुमार जनरल सेक्रेट्री रमेश महतो संयुक्त सचिव विद्युत सरकार वाइस प्रेसिडेंट चंद्रेश सिंह सुजीत बर्मन प्रभात सिंह शिवप्रसाद दत्ता सुभाष गुप्ता देव ठाकुर संजय यादव विवेक कुमार मंडल दिनु हरीश किशोर डिस्ट्रीब्यूटर डॉ राजीव कुमार आदि लोगों ने बधाई दी