NDA ने किया उपराष्ट्रपति उम्मदीवार का एलान।जानिये कौन है जगदीप धनखड़?
लीजिए, झारखंड के बाद अब बंगाल पर भी एनडीए की सरकार ने नजर गड़ा दी है। जहाँ झारखंड की पूर्व गवर्नर और आदिवासी चेहरा द्रोपदी मुर्मू को एनडीए ने राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया था। तो वहीं अब एनडीए ने उपराष्ट्रपति पद के लिए भी घोषणा कर दी है। जेपी नड्डा ने ऐलान करते हुए कहा है कि बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार होंगे।
बता दे की राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए जब द्रोपदी मुर्मू का नाम मनोनीत किया गया था। तो आदिवासी राज्यों में पशोपेश की स्थिति थी कि। आखिर वहां के क्षेत्रीय पार्टी और सत्ताधारी पार्टी किसे समर्थन करेगी।जिसके बाद यूपीए के गठजोड़ से चल रहे झारखंड सरकार के जेएमएम ने एनडीए के उम्मीदवार द्रोपदी मुर्मू का समर्थन करने का ऐलान किया है। जिसके बाद झारखंड में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।
वहीं अब बंगाल के गवर्नर को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने के बाद बंगाल की राजनीति किस ओर पलटेगी यह भी देखने योग्य होगा।
जानकार बताते है की पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिन्दू विरोधी हिंसा में धनखड़ सीधे हिंसाग्रस्त जगहों पर पहुँच गए थे।ममता बनर्जी को धनखड़ ने अपनी संवैधानिक समझ से हमेशा पानी पिलाकर रखा हैं।
अगले उपराष्ट्रपति के लिए मतदान छह अगस्त को
नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई है और मतदान छह अगस्त को निर्धारित है. भाजपा ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आदिवासी नेता द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है. यदि मुर्मू चुनाव जीत जाती हैं, तो वह देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति होंगी. राजग ने 2017 में उपराष्ट्रपति पद के लिए तत्कालीन केंद्रीय मंत्री नायडू को अपना उम्मीदवार बनाया था. भाजपा इस बार भी अपने उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए मजबूत स्थिति में है.