All Newsदेश दुनिया

ट्रेन पर सफर कर रहे यात्रियों ने सिखाया चोर को सबक 15 किलोमीटर तक खिड़की पर लटका रहा चोर ….

बिहार में एक व्यक्ति का ट्रेन से लटकता हुआ वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि यह मामला बिहार का है जहां बिहार के एक ट्रेन में लोगों ने एक चोर को उसके ही अंदाज में सबक सिखाया हैं।

आए दिन स्टेशन और ट्रेन में चोरी के मामले के बारे में आपने कई बार सुना होगा । और जब बात बिहार के स्टेशन या ट्रेन की हो तो वह और भी मजेदार होता है क्योंकि बिहार के चोरों की बात ही कुछ अलग है । बिहार के चोर अपने हाथों के करामत को आजमाने में कहीं भी नहीं थमते हैं फिर चाहे वो रुकी हुई ट्रेन हो या चलती हुई ट्रेन पर इस बार मामला कुछ उल्टा हो गया है जहां एक ट्रेन में चोर ने चलती ट्रेन से मोबाइल छीन कर भागने का प्रयास किया पर अफसोस इस बार वह इस कार्य में कामयाब नहीं हो पाया।

 

क्या है पूरा मामला…?

 

बिहार में आज कल बेगूसराय काफी चर्चाओं में चल रहा है क्योंकि विगत 1 हफ्ते में बेगूसराय में दो बड़ी घटनाएं घटित हुई है । बता दे बेगूसराय के स्टेशन से ट्रेन से लटकते एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बेगूसराय स्टेशन में जैसे ही एक ट्रेन खुलती है तो एक चोर ट्रेन की खिड़की से हाथ डालकर मोबाइल छीनने का प्रयास करता है लेकिन वह मोबाइल छीनने में कामयाब नहीं हो पाता है और यात्री उसके हाथों को पकड़ लेते हैं उसके बाद क्या फिर वह मुफ्त में ट्रेन के सफर का मजा लेता है वो भी खिड़की पर लटकते हुए । यात्रियों ने उस चोर के दोनों हाथों को कस कर पकड़े रखा और वह चोर ट्रेन की खिड़की पर लटकता रहा और इतना ही नहीं इस प्रकार वह 15 किलोमीटर तक लटकता रहा और उसके बाद यात्रियों ने अगले स्टेशन पर उसे आरपीएफ के हवाले किया ।

 

किसने सिखाया चोर को सबक…..

 

ट्रेन जब साहेबपुरकमाल स्टेशन से खुलने लगी तभी पूर्व से घात लगाये झपट्टा मार चोर ने खिड़की के बाहर से अंदर हाथ डालकर सत्यम का मोबाइल छिनने का प्रयास किया परंतु सत्यम ने फौरन चोर का हाथ दबोच लिया और उसका दोनों हाथ खिड़की के अंदर खींचकर चलती ट्रेन में लटकाये उसे खगड़िया तक ले गया. इस दौरान चोर रहम की भीख मांगने लगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button