यात्रियों से भरे पटना स्टेशन पर लगातार 3 मिनट तक चला पॉर्न वीडियो मामला सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहा है ट्रेंड….

स्टेशन के LED स्क्रीन पर चलते रहा अश्लील वीडियो यात्रियों की भी थी भरपूर संख्या में भीड़

बिहार यूं ही शुरू से सुर्खियां बटोरते रहा है फिर चाहे वह राजनीतिक सियासत हो या फिर हत्याकांड या दारू का मामला लेकिन इस बार बिहार की राजधानी के सबसे बड़े स्टेशन पटना में अनोखी घटना घटित हुई है जिसको जानने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी और शर्म के मारे आप भी शर्मा जाएंगे ।

जानिए क्या है पूरी घटना आखिर क्या चल रहा था रेलवे स्टेशन के LED स्क्रीन पर…..

स्टेशन के LED स्क्रीन पर चलते रहा अश्लील वीडियो यात्रियों की भी थी भरपूर संख्या में भीड़ । घटना पटना जंक्शन (Patna Junction) के प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर तारीख 20-03-2023 दिन रविवार के सुबह 10 बजे घटी है। जहां Patna Railway Station पर लगे LED स्क्रीन में करीब 3 मिनट तक लगातार अश्लील वीडियो चलता रहा। देखते ही देखते स्टेशन पर Video Clip के चलने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने इस घटना का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और फिर क्या सोशल मीडिया के जमाने में कहां देर होती है, यह वीडियो तेजी से शेयर होने लगा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ।

सुरक्षा कर्मियों की जानकारी के बाद चल रहे अश्लील वीडियो को बंद कराया गया…

पटना स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षाकर्मियों की मदद के बाद इस वीडियो पर अंकुश लगाया गया । हालांकि, तुरंत इसके बारे में Patna Station रेलवे सुरक्षा बल को जानकारी दी गई । इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी ने जीआरपी को इसकी सूचना दी। आनन-फानन में जीआरपी ने स्टेशन पर लगाए गए टीवी स्क्रीन को चलाने वाली कंपनी को कॉल करके टीवी स्क्रीन पर चल रही अश्लील Video Clip को बंद करवाया गया। परन्तु, ये करने में करीब करीब 3 मिनट का समय लग गया.

इतने में आज इस मॉडर्न युग में कैमरा और सेल्फी की दुनिया के राजा सोशल मीडिया में ये वीडियो वायरल हो गयी और फिर क्या देखते देखते गूगल और इंटरनेट पर ये word trend करने लगी ।

जांच में जुटे हैं रेलवे के अधिकारी….

इस घटना के बाद खलबली सी मच गई अधिकारियों के जहन में और उसके बाद रेलवे अधिकारी कर्मचारी और प्रशासन पूरे मामले की जांच में लग गए ।

Exit mobile version