क्या भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी करेंगे चुनावी प्रचार ..…?

बता दें इन दिनों राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं। इस यात्रा पर राहुल गांधी कन्याकुमारी से 7 सितंबर को निकले हैं और यह लगभग 150 दिनों की यात्रा है जो 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से गुजरते हुए 3500 किलोमीटर का सफर तय कर कश्मीर में 30 जनवरी को समाप्त होगी ।
29 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने बताया कि राहुल गांधी इस यात्रा पर पैदल चलेंगे और इस यात्रा के दौरान गुजरात और हिमाचल प्रदेश में चुनावी प्रचार भी कर सकते हैं।

चुनाव के प्रचार में क्या मौजूद रहेंगे राहुल गांधी ?
जानकारी के अनुसार संसद का शीतकालीन सत्र नवंबर के शुरुआत और दिसंबर के अंत तक होगी। आने वाले नवंबर के माह में गुजरात में चुनाव होगी और दिसंबर के माह में हिमाचल प्रदेश में चुनाव होगी।
बता दे भारत जोड़ो यात्रा जोकि कन्याकुमारी से कश्मीर तक है उसके रास्ते में यह दोनों राज्य नहीं आते ।

कयास लगाया जा रहा है कि क्या राहुल गांधी इस चुनाव में प्रचार में शामिल हो पाएंगे ?

जब इस विषय में कांग्रेस के मीडिया और पब्लिसिटी विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा से पूछा गया कि क्या राहुल गांधी इस चुनावी प्रचार में शामिल हो पाएंगे – तो उन्होंने इसका उत्तर देते हुए कहा की यह तय है कि “राहुल गांधी पूरे सफर पर पैदल चलेंगे ” लेकिन कोई निश्चित नहीं है कि वह इन दोनों राज्यों में चुनावी प्रचार कर सकते हैं । उन्होंने यह भी कहा कि हो सकता है कि कुछ समय के लिए राहुल गांधी इन दोनों राज्यों में चुनावी प्रचार करने के लिए जाएं और फिर लौट भी सकते हैं ।

इसके उपरांत जब पवन खेड़ा से यह पूछा गया कि क्या वह संसद के शीतकालीन सत्र में मौजूद रहेंगे ? तो उन्होंने इसका उत्तर फिर से वही दिया की “हमने पूरे रास्ते पैदल चलने का फैसला किया है ” । कांग्रेस पार्टी से मिल रही संकेतों के अनुसार राहुल गांधी का शीतकालीन सत्र में होना प्राथमिकता नहीं माना जा रहा है ।

राहुल गांधी को रोकने का किया जा सकता है प्रयास ?

कांग्रेस पार्टी के अनुसार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को रोकने का प्रयास किया जा सकता है। पार्टी के अनुसार य यह कहना है कि बीजेपी राजनीतिक हथकंडे अपनाकर राहुल गांधी को रोकने का प्रयास कर सकती है ।

एक कांग्रेस सूत्र ने कहा, “हो सकता है कि बीजेपी एक बार फिर से ईडी पर दबाव डाले की वो राहुल गाँधी को पूछताछ के लिए बुलाए. ये एक हथकंडा हो सकता है ये सुनिश्चित करने के लिए कि राहुल गाँधी पदयात्रा में लगातार न चल सकें ” । हाल ही में ईडी ने राहुल गांधी से 50 घंटे तक पूछताछ की थी।

‘कहां रुकेंगे राहुल गांधी और उनके 118 विधायक’
रिपोर्ट के अनुसार राहुल गांधी अपने साथ 118 विधायकों को लेकर इस भारत जोड़ो यात्रा पर निकले हैं । कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश से जब पूछा गया कि इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी और 118 विधायक कहां ठहरेंगे…?
कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा है ये यात्री और यात्रा के साथ जुड़ने वाले कुछ अतिथि यात्री इस यात्रा के दौरान ट्रकों पर बनाये गए 60 कंटेनरों में रात बिताएंगे. इन ट्रकों को रोज़ाना एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जाएगा. यात्रियों की सुविधा के लिए मोबाइल टॉयलेट्स का भी इंतेज़ाम किया गया है.

कांग्रेस ने कहा है कि ये कंटेनर रेलवे के स्लीपर डिब्बों जैसे हैं. इन 60 कंटेनरों में करीब 230 लोग रह सकते हैं. इनमें से कुछ कंटेनरों में एक बिस्तर, कुछ में दो, कुछ में चार और कुछ में 12 बिस्तर लगे हैं. कांग्रेस के मुताबिक यात्रा के दौरान राहुल गांधी भी ऐसे ही एक कंटेनर में रहेंगे.

 

Exit mobile version