यूट्यूब से ली सलाह भरपूर, युवक ने खाई कपूर किया गया रिम्स रेफर
यूट्यूब से ली सलाह भरपूर, युवक ने खाई कपूर किया गया रिम्स रेफर

यूट्यूब से ली सलाह भरपूर,युवक ने खाई कपूर किया गया रिम्स रेफर
कहावत गलत नहीं है जिसका काम उसी को साजे और करें तो डंका बाजे
दरअसल बालूमाथ पुलिस अनुमंडल इलाका के अंदर प्रखंड बरियातू के गांव टोटी हौसला के एक युवक को दस्त (कब्ज) होने की शिकायत में उन्होंने घरेलू उपचार के बाद अपने मोबाइल में यूट्यूब को देखकर कपूर की गोलियां खाली , और कर ली हालत खराब स्थिति नाजुक देखते ही परिवार वालों ने जल्दबाजी करते हुए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां के चिकित्सक अमरनाथ प्रसाद द्वारा उपचार की शुरुआत की गई। स्थिति में किसी प्रकार के सुधार न आने की वजह से उसे बेहतर उपचार हेतु रांची के रिम्स अस्पताल में भेज दिया गया।
वही बालूमाथ के सीएचसी चिकित्सक अमरनाथ प्रसाद पीड़ित टोटी हौसला गांव के निवासी अवधेश कुमार पिता दिनेश शाह को पतला दस्त का शिकायत हो रहा था जिनकी उपचार हेतु उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देख ली। और कपूर की गोलियां खाना शुरू कर दी जिनसे उनकी हालत और नाजुक होती गई।
मनोचिकित्सक मामले में क्या कहना चाहते हैं
मनोज चिकित्सा सरवन कुमार ने कहा यूट्यूब पर डॉक्टरों की डॉक्यूमेंट्री और अच्छी उपचार की सलाह पूरी तरह से नहीं मिलती और हर वक्त नहीं मिलती वहीं यूट्यूब पर कई जानकारी गलत के साथ-साथ अधूरी भी होती है जिसे हमें आपको और हम सबको बचाना है और दूसरे को भी जागरूक करना है क्योंकि आए दिन परेशानी से ज्यादा यूट्यूब पर सलाह देने वाले की भीड़ जमी पड़ी है तो इससे सावधान रहें सतर्क रहें स्वस्थ रहें।