प्रेमी ने कि प्रेमिका की हत्या , प्रेमी सहित चार अन्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार
प्रेमी ने कि प्रेमिका की हत्या , प्रेमी सहित चार अन्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रेमी ने ही कि थी प्रेमिका की हत्या ।
प्रेमी सहित चार अन्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।
72घंटे के अंदर पुलिस ने किया कांड का उद्भेदन ।
दुमका /सरैयाहाट थाना क्षेत्र के तेलहदमगी पहाड़ी के पास पुलिस ने 4अप्रेल को सड़ी गली अवस्था में एक शव बरामद किया था । शव के गले में मंगलसुत्र व हाथ में चुड़ी होने की वजह से यह तो पता चल गया कि शव औरत का है ।औरत कौन थी कहां की थी इसका पता नहीं चल पाया । पुलिस ने शव अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए दुमका के फुलों झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया । इस कांड के उद्भेदन के लिए
वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर थाना प्रभारी विनय कुमार के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय टीम का गठन किया गया । तकनीकी सेल व गुप्तचर की मदद से पुलिस ने पटना जिला के मनेर थाना अन्तर्गत रामपुर दियारा से संदिग्ध सुबोध कुमार को मनेर थाना पुलिस की सहयोग से सरैयाहाट थाना ले आई । कड़ाई से पुछताछ करने पर कांड का उद्भेदन हो गया जिसके तहत आरोपी ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में कहा कि अज्ञात शव जीरा देवी उर्फ गुड़िया देवी का है जो मनेर जिला अन्तर्गत शेरपुरा ब्रह्मचारी निवासी पति बिनोद महतो का है ।
सुबोध कुमार व जीरा देवी के बीच करीब दो वर्षों से अवैध संबंध था । सुबोध कुमार जीरा देवी व उसकी एक बच्ची प्रिया कुमारी को साथ लेकर मनेर से सरैयाहाट थाना क्षेत्र के बभनी गांव अपने एक पुर्व परिचित मिथुन दास के घर रहने आ गया और यहीं रहने लगा । कुछ दिन बाद महिला जीरा देवी सुबोध कुमार पर विवाह करने का दबाव देने लगी और शादी नहीं करने पर केस में फंसाने की धमकी देने लगी । दिनांक 23 मार्च की सुबह सुबोध कुमार ने जीरा देवी की गला दबा हत्या कर दी और मिथुन दास के परिवार के लोगों फागु दास देवनारायण दास व वासुदेव दास के साथ मिल शव को साईकिल पर रख तेलहदमगी पहाड़ी के पास फेंक दिया ।
पुलिस ने इस कांड में संलिप्त सुबोध कुमार ,मिथुन दास , देवनारायण दास,फागु दास वासुदेव दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । परिजनो की निशानदेही पर शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है ।