झारखंड की खबरे

गोड्डा के महागामा में बड़ी दुर्घटना, अनियंत्रित ट्रक से कई बिजली के खम्भे और एक इनोवा कार चकनाचूर, ट्रक फरार

गोड्डा के महागामा में बड़ी दुर्घटना, अनियंत्रित ट्रक से कई बिजली के खम्भे और एक इनोवा कार चकनाचूर, ट्रक फरार

गोड्डा के महागामा में बड़ी दुर्घटना, अनियंत्रित ट्रक से कई बिजली के खम्भे और एक इनोवा कार चकनाचूर, ट्रक फरार

 

TEAM_JILLATOP : मंगलवार सुबह तकरीबन 3 बजे महागामा में बड़ी सड़क दुर्घटना हुई जिसके दृश्य दिल दहला देने वाले थे l घटना जिला गोड्डा के महागामा थाना अंतर्गत जयनारायण स्कूल के समीप की है l मिली जानकारी के अनुसार सुबह तकरीबन 3 बजे मोहनपुर की तरफ से आरही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने कई बिजली के खम्भे और एक इनोवा कार को धक्का मार बुरी तरह चकनाचूर कर दिया l

क्या है मामला

जयनारायण स्कूल, महागामा के समीप एक आंख का अस्पताल है जिसके मालिक डॉ कुलदीप की इनोवा कार उनके मुख्य गेट पर हीं हर रात लगी रहती है l जहाँ कार पार्क होती है उसके पास कई निजी संस्थान के बोर्ड और बिजली के खम्भे भी हैँ l सोमवार सुबह मोहनपुर की तरफ से आ रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर पहले बिजली के खम्भे में टक्कर मारती है और टककर इतना जोरदार होता है की बिजली के खम्भे कई टुकड़ों में टुट जाते हैँ l पास हीं डॉ कुलदीप की कार में भी ट्रक टककर मारती है और इनोवा सड़क से उड़कर 20 फिट दूर जा गिरती है l

जोरदार आवाज़ से उठते हैँ लोग और रह जाते हैँ दंग

जिससमय घटना हुई उस समय सुबह के 3 बज रहे थे l टककर की आवाज इतनी जोरदार थी की अपने घरों में सो रहे अगल बगल के लोग आवाज सुनकर बाहर निकलते हैँ l सामने का दृश्य हैरान करने वाला था l सीमेंट और छड़ की मजबूत ढलाई वाले बिजली के कई खम्भे टुकड़ों में सड़क पर बिखरे हूए होते हैँ l जिस कर में ट्रक टककर मारती है उसका हाल और भी बुरा है l कार का पिछला हिस्सा टूटकर कार के भीतर जा घुसा हुआ था l हालत देख कर ये समझ पाना ज्यादा मुश्किल नहीं था की ट्रक सामान्य से तेज गति में चल रही थी और चालक ट्रक पर अपना नियंत्रण खो बैठा l

थाने को दी गयी सुचना

बाद में घटना की सूचना स्थानीय महागामा थाना को दी जाती है l जिसके बाद रात्रि पेट्रोलिंग में ड्यूटी कर रहे सहदेव प्रसाद दल बल के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचते हैं l पेट्रोलिग में ड्यूटी कर रहे अफसर घटना की जानकारी अगल-बगल के सभी थानों को देते हैं ताकि बैरियर और चेक नाका पर गाड़ी को पकड़ा जा सके l लेकिन खबर लिखे जाने तक गाड़ी नहीं पकड़ी जा सकी l

क्या कहते हैं लोग

 

इस घटना के बारे में अगल-बगल के लोगों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी की जिससे हमारी नींद टूट गई और हम सभी बाहर अपने घरों से निकल आये l आए दिन इस तरीके की घटना पूरे जिले में होते रहती है जिसका सबसे बड़ा कारण तेज गति में चलने वाली बड़ी गाड़ियां हैं l कभी यह चालक अपनी गाड़ी पर अपना नियंत्रण खो देते हैं तो कभी शराब के नशे में गाड़ी चलाते हैं जिससे आए दिन ऐसी घटना होती है l हालांकि जिस वक्त यह घटना है उस वक्त सुबह के 3 बज रहे थे इसलिए इस घटना में किसी भी जान की हानि नहीं हुई है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button