मनोज तिवारी का विपक्ष पर हमला।मोहब्बत किसी दुकान में नही मिलती।
मनोज तिवारी का विपक्ष पर हमला।मोहब्बत किसी दुकान में नही मिलती।

मनोज तिवारी का विपक्ष पर हमला।मोहब्बत किसी दुकान में नही मिलती।
राँची:- भोजपुरी सिने स्टार और भाजपा से सांसद मनोज तिवारी झराखण्ड के दौरे पर हैं। झारखंड के दौरे पर पहुंचे मनोज तिवारी आज सुबह करीबन 9:00 बजे रांची के एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गिरिडीह गए। मनोज तिवारी ने कहा कि बाबा बागेश्वर का कार्यक्रम गिरिडीह में होना है। और उसी का जायजा लेने के लिए वो आए हैं।
वही देश में चल रही राजनीति के बारे में बताते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि हम हमेशा से अग्निपरीक्षा पास कर जीतने वाले पार्टी में से आते हैं।और नरेंद्र मोदी ने हर अग्नि परीक्षा पास कर जीत हासिल की है।फिर अब तो भारत चांद पर भी पहुंच चुका है।
वहीं विपक्ष पर तंज कसते हुए बॉलीवुड स्टार मनोज तिवारी ने कहा कि एनडीए सभी को साथ लेकर दिलों में राज करती है और फिर सरकार बनती है क्योंकि हमारे यहां नफरत नहीं मोहब्बत है।
इस बीच विपक्ष पर तंज कसते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि विपक्ष मोहब्बत की दुकान चलाना चाहती है।अब कोई हमें बताएं कि यह मोहब्बत क्या किसी दुकान में मिलने वाली चीज है। यह दुकान वाले लोग मोहब्बत बेचने चले हैं जो कभी 2G और कोलगेट के भ्रष्टाचार में लिप्त थे।