देश दुनियाAll News

महानायक अमिताभ बच्चन ने खरीदा करोड़ों का आलीशान घर….

बता दे अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक कहे जाते हैं और इनकी किसी भी प्रतिक्रिया में पूरे देश के फैंस की नजर रहती है। हाल ही में महानायक अमिताभ बच्चन ने करोड़ों का एक आलीशान घर खरीदा जिससे कि वह लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं । अमिताभ बच्चन के अदाकारी और स्वभाव की छाप आज भी उनके फैंस के दिलों पर राज करती है ।

बॉलीवुड के मेगास्टार और बिग बी के नाम से जाने वाले अमिताभ बच्चन का जलवा आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में बरकरार है । मेगास्टार की फिल्मों का आज भी उनके फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। अमिताभ बच्चन 80 वर्ष के हो चले हैं लेकिन आज भी उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाए रखती है और वह अभी भी लगातार फिल्में कर रहे हैं । अमिताभ बच्चन एक ऐसे स्टार हैं जिन से जुड़ी हर चीज उतनी ही फेमस है जितने की अमिताभ ।

पॉश इलाके में खरीदा करोड़ों का मकान….

अब एक और बंगले के मालिक बन चुके हैं अमिताभ बच्चन।रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ बच्चन ने मुंबई के फोर बंगलो एरिया की पार्थेनॉन बिल्डिंग में 31वीं फ्लोर पर आलीशान घर खरीदा है. ये घर 12 हजार स्कवेयर फीट का है. अमिताभ ने पूरा फ्लोर ही खरीद लिया है. इस प्रोजेक्ट में एक फ्लोर पर स‍िर्फ दो 4.5 bhk अपार्टमेंट हैं. जिन्हें बनाने में वास्तु का पूरा ध्यान रखा गया है. कारपेट एरिया 3378 स्क्वायर फीट है. हर एक अपार्टमेंट की कीमत 14.5 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

अमिताभ और कई बंगलों के हैं मालिक…

अमिताभ फिलहाल अपने परिवार के साथ जिस बंगले पर रहते हैं उसका नाम उन्होंने ‘जलसा’ रखा है । अमिताभ बच्चन के नाम पर बंगलों में ‘प्रतीक्षा ‘नाम का भी बंगला शामिल है । इससे पहले भी 2021 में अमिताभ ने एक प्रॉपर्टी खरीदी थी. जिसे लेकर वे काफी चर्चा में आए थे. उन्होंने 2021 में 31 करोड़ का घर अपने नाम किया था. हालांकि ये घर उन्होंने 2020 में खरीदा था, लेकिन 2021 में इसकी रजिस्ट्री कराई थी ।खबरें थी कि अमिताभ ने इसके लिए 62 लाख रुपये की स्‍टांप ड्यूटी का भुगतान किया था. आपको बता दें, अमिताभ के नाम पर अरबों की संपत्ति है. अमिताभ अक्सर अपने पैसे प्रॉपर्टी में खरीदने में लगाते रहते हैं. साल 2013 में भी एक्टर ने एक प्रॉपर्टी खरीदी थी. तब उन्होंने जुहू में अपने बंगले ‘जलसा’ के पीछे स्थित एक और बंगला खरीदा था, जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है ।

आए दिन अमिताभ के बंगले के बाहर फैंस की भीड़ जमा रहती है । फैंस अपने महानायक से मिलने के लिए बेकरार रहते हैं और उनसे मिलने के लिए वह उनके बंगले के बाहर घंटों इंतजार करते हैं।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button