झारखंड की खबरे

नाबालिक की ट्रेन से क*टकर हुई मौ_ , घटना नगर थाना क्षेत्र के धर्मोडिह का

नाबालिक की ट्रेन से क*टकर हुई मौ_ , घटना नगर थाना क्षेत्र के धर्मोडिह का

16 वर्षीय किशोर की ट्रेन से कटकर हुई मौत । गोड्डा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मुडीह गांव के किशोर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई ।

 

 

बता दें की 16 वर्षीय नीतीश कुमार गुरुवार सुबह 4 बजे के करीब रेलवे की पटरी से होते हुए खेत जा रहा था , इसी क्रम में ट्रैक पर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई । वहीं आसपास के गांव वालों को इसकी सूचना 5 बजे के करीब हुई तो लोगों ने नगर थाना पुलिस को बताया । वहीं मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेजा । घटना के कारण गोड्डा भागलपुर पैसेंजर ट्रेन गुरुवार सुबह विलंभ से खुली ।

 

वहीं किशोर के पिता कारू महतो पंजाब में रह कर मजदूरी करते है और किशोर अपनी मां और छोटे भाई के साथ धर्मोडीह में रहता था । वहीं परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तो उनका रो रो कर बुरा हाल हो रहा है ।

 

 

 

बता दें की जब से गोड्डा में पटरी बिछी है तबसे ऐसी 4 से 5 घटना अब तक सामने आ चुकी है जब पटरी पर कटने से लोगों की मौत हुई हो , कभी खुदकुशी तो कभी लापरवाही से मौत हो चुकी है , लोगों को गुजरने के लिए रेलवे ब्रिज बनाए जाते है , बावजूद लोग पटरी से होकर गुजरते है और ऐसी घटना सामने आती है ।

 

वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया , जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button