मिर्जापुर सीजन 3 इस दिन होगा रिलीज, जानिए आप भी
मिर्जापुर सीजन 3 इस दिन होगा रिलीज, जानिए आप भी

मिर्जापुर सीजन 3 इस दिन होगा रिलीज, जानिए आप भी
TEAM_JILLATOP : ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शानदार तरीके से लोगों के दिलों में राज करने वाली कई सारी वेब सीरीज और फिल्में हमने देखी हैं l लेकिन शायद ही कोई ऐसा होगा जो वेब सीरीज का दीवाना हो और मिर्जापुर सीरीज ना देखा हो l कालीन भैया, मुन्ना भैया, गुड्डू पंडित,बबलू पंडित, स्वीटी के साथ गोलू त्रिपाठी जैसे किरदारों ने मानो ओटीटी प्लेटफार्म पर अभिनय की एक नई गाथा हीं गढ़ डाली l
2018 में आई थी पहली सीरीज
2018 में पहली बार जब मिर्जापुर की पहली सीरीज आई थी तो रिलीज होते के साथ ही इसने पूरे इंटरनेट पर धमाल मचा दिया था l अपने मजबूत कहानी, दमदार कास्टिंग और जबरदस्त अभिनय की बदौलत मिर्जापुर की पहली सीरीज ने दर्शकों के दिल में ऐसी जगह बनाएं कि उसके बाद दूसरे सीजन का इंतजार 2018 सही होने लगा l पहले सीजन को सूट कर रहे में कुल 18 करोड़ की लागत आई थी l
2020 में आया दूसरा सीजन
मिर्जापुर के दूसरे सीजन का लोगों को बेसब्री से इंतजार था l 2018 में पहले सीजन के रिलीज होने के बाद लोग 2018 से ही दूसरे दिन का इंतजार कर रहे थे और जब 2020 में मिर्जापुर के डायरेक्टर ने दूसरे सीजन को रिलीज किया तो इसने भी इंटरनेट आते ही बवाल मचा दिया l आपको बता दें कि अमेजॉन प्राइम नामक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने मिर्जापुर के सभी कॉपीराइट खरीद लिए l कहा यह भी जाता है कि अमेजॉन प्राइम को लोग इसलिए भी सब्सक्राइब करने लगे थे ताकि वह मिर्जापुर देख सके l
पहले और दूसरे सीजन की पटकथा के लोग हो गए दीवाने
पहले सीजन में लोगों ने एक तरफ जहां कालीन भैया का दबदबा, मुन्ना त्रिपाठी का रसूख और बबलू पंडित, गुड्डू पंडित की दबंगई देखी थी, वही दूसरे सीजन में मुन्ना भैया की प्रेम कहानी की नैया किसी और दिशा में चली गई l दूसरे सीजन में माधुरी भाभी नामक किरदार को लोगों ने जमकर सराहा l साथ ही दूसरे सीजन में जेपी यादव आकर्षण का केंद्र बने रहे l अब लोगों को तीसरे सीजन का इंतजार है l और जैसे हीं तीसरे सीजन की रिलीज डेट की सूचना आएगी हम आपको सबसे पहले बताएंगे l