खेल

मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास , विश्व कप में बनाए है ये बेहतरीन रिकॉर्ड

मोहम्मद शमी ने रचा इतिहास , विश्व कप में बनाए है ये बेहतरीन रिकॉर्ड

वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का विजयरथ बरकरार है । लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड को शिकस्त देकर भारत ने लगातार अपनी 6वीं जीत दर्ज की है ।

मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 100 रनों से हरा दिया । भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 229 रन बनाए थे । इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 129 रनों पर ही ढेर हो गई ।

 

 

भारत की इस जीत के हीरो रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह , इन दोनों ने लो स्कोरिंग मुकाबले में इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को 50 रन के अंदर ही ध्वस्त कर दिया जहां शमी ने चार विकेट झटके , वहीं बुमराह ने तीन इंग्लिश बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया ।

 

 

मोहम्मद शमी ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

बात करें अगर मोहम्मद शमी की तो उन्होंने विश्व कप में गजब का रिकॉर्ड बनाया है । शमी ने वर्ल्ड कप में 13 मुकाबले खेले है, जिसमें उन्होंने कुल 40 विकेट झटके हैं । वहीं उनका एवरेज 14.07 का है और स्ट्राइक रेट 16.09 का है और सबसे बेहतरीन पारी में उन्होंने पांच विकेट लेकर 54 रन दिए थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button