झारखंड की खबरे
देवघर के दानपेटी से मिले 39 लाख से अधिक के दान।बासुकीनाथ के दानपेटी से 1 लाख से अधिक।

आज देवघर और बासुकीनाथ मंदिर में लगे दानपात्र को खोला गया। प्रशासन की कड़ी निगरानी के बीच इन दानपत्रो को खोला गया।
देवघर से दानपात्र से करीबन 18लाख 85 हजार 907 रुपये दान के रूप में मिले।वही ऑनलाइन babadham.org के माध्यम से 14341 रुपये मिले।वही मंदिर के राशिद के माध्यम से 10 लाख 81 हजार 479 रुपये दान के रूप में मीले।
इन सभी पैसों को जोड़ने के बाद यह राशि 39 लाख 81 हजार 727 रुपए हुए हैं।
इन पैसों की गिनती मंदिर प्रांगण के अंदर कड़ी सुरक्षा के बीच की गई और दान पत्र से निकले पैसे को मंदिर प्रशासनिक भवन में रखा गया
वही बासुकिनाथ धाम की बात करें तो शीघ्र दर्शन कूपन से 8 लाख 50 हजार प्राप्त हुए।
कोई बासुकीनाथ के दानपात्र से ₹161430 प्राप्त हुए,गोलक से 32740, और 75ग्राम चांदी प्राप्त हुए है।
वही अन्य स्रोत से 12434rs प्राप्त हुए है।