झारखंड की खबरे

सांसद निशिकांत और डीसी मंजुनाथ एक बार फिर आये आमने – सामने, सांसद ने कहा 25 हजार योजना की होगी जाँच तो डीसी मंजुनाथ ने कहा ” किसी एक की बात नहीं चलेगी “

सांसद निशिकांत और डीसी मंजुनाथ एक बार फिर आये आमने - सामने, सांसद ने कहा 25 हजार योजना की होगी जाँच तो डीसी मंजुनाथ ने कहा " किसी एक की बात नहीं चलेगी "

सांसद निशिकांत और डीसी मंजुनाथ एक बार फिर आये आमने – सामने, सांसद ने कहा 25 हजार योजना की होगी जाँच तो डीसी मंजुनाथ ने कहा ” किसी एक की बात नहीं चलेगी ”

TEAM_JILLATOP : गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे और देवघर डीसी मंजुनाथ भजन्त्री के बिच एक बार से शीत युद्ध शुरू होता हुआ नजर आ रहा है l हुआ यूँ की कोरोना काल के बाद पहली बार दिशा कमेटी की बैठक हुई l बैठक में जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी दोनों शामिल थे l इस पूरे बैठक के दरमियान जितनी भी बातें पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों के बीच हुई उनमें से बहुत से मुद्दों पर दोनों की आपसी सहमति नहीं बनी l और पूरी बैठक हंगामा चलता रहा l

 

 

 

सांसद निशिकांत ने कहा ” मैं अध्यक्ष हूं मेरे हिसाब से होगी बैठक

दोपहर 2 बजे जब बैठक की शुरुआत की गई तब पंचायती राज पदाधिकारी बैठक में जितने भी विभाग आए हुए थे सबसे विभागवार तरीके से अनुमोदन प्रस्तुत करने के लिए कहा l इसी बाबत सांसद निशिकांत यह कहते नजर आए कि इस बैठक में मैं अध्यक्ष हूं और क्योंकि मैं अध्यक्ष हूं तो बैठक मेरे हिसाब से होगी और सबसे पहले इस बैठक में मुद्दों की बात होगी l

 

 

 

25000 योजनाओं की हो जांच – निशिकांत

बैठक में सांसद निशिकांत दुबे यह भी कहते हुए नजर आए कि पूरे जिले की 194 पंचायत में पिछले 3 साल से चल रहे 25,000 से ऊपर सरकारी योजनाओं की जांच केंद्रीय एजेंसियों से कराई जाए l इसके पीछे कारण सांसद निशिकांत वजह बताते हुए नजर आए कि इन सभी सरकारी योजनाओं में सरकारी पदाधिकारी और ठेकेदारों की मिलीभगत से जमकर भ्रष्टाचार हुआ है l

 

 

 

डीपी मंजूनाथ ने कहा किसी एक के कहने पर नहीं होगी जान सबकी सहमति होनी चाहिए

बैठक में जब बैठक के अध्यक्ष यानी सांसद निशिकांत दुबे ने इस बात को उठाया कि जिले के 194 पंचायतों में चलने वाले 25000 सरकारी योजनाओं की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराई जाए तब दिशा कमेटी के सचिव जानी उपायुक्त देवघर मंजूनाथ भजंत्री ने इस पर पलटवार करते हुए जवाब दिया कि किसी एक व्यक्ति के कहने पर 25000 योजनाओं की जांच नहीं की जाएगी l पूरी दिशा कमेटी की राय ली जाएगी और अगर बहुमत रहा तो ही जांच होगी l आगे कहते हुए मंजू नाथ भजन्त्री ने यह भी कहा कि 194 पंचायतों में चल रही सरकारी योजना की जांच केंद्रीय एजेंसी से कराना संभव नहीं है l जिन योजनाओं के बारे में गड़बड़ी की सूचना मिलेगी उन पर जांच करके रिपोर्ट सौंप दी जाएगी l

देवघर के डीडीसी ताराचंद कुमार ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में 3 केंद्रीय एजेंसियों ने जांच की भी है पर लगभग सभी रिपोर्ट संतोषजनक है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button