झारखंड की खबरेराजनीति

सांसद निशिकांत ने बताया की उनके गोड्डा लोकसभा में कहाँ पर है ” पाकिस्तान ” !! क्या आपको पता था? पढ़िए इस खबर में

सांसद निशिकांत ने बताया की उनके गोड्डा लोकसभा में कहाँ पर है " पाकिस्तान " !! क्या आपको पता था? पढ़िए इस खबर में

सांसद निशिकांत ने बताया की उनके गोड्डा लोकसभा में कहाँ पर है ” पाकिस्तान ” !! क्या आपको पता था? पढ़िए इस खबर में

TEAM_JILLATOP : गोड्डा लोकसभा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे हमेशा अपने बयानों से और सोशल मीडिया हैंडल से अपने पोस्टों को लेकर चर्चा में बने रहते है l 16 मई की शाम भी कुछ ऐसा हीं हुआ ज़ब सांसद निशिकांत ने अपने ट्विटर से एक पोस्ट साझा किया l निशिकांत दुबे ने हेमंत सोरेन को ट्विटर पर टैग करते हुए लिखा की उनके लोकसभा गोड्डा के देवघर जिले में एक गाँव का हीं नाम ” पाकिस्तान ” रख दिया गया है l

क्या लिखा सांसद निशिकांत ने

अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट करते हुए सांसद निशिकांत लिखते हैँ की

” मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी वोट बैंक की राजनीति ने आपके प्रशासन को लाचार कर दिया है,मेरे देवघर ज़िले में एक गॉंव का नाम ही पाकिस्तान रख दिया है,ठीक भी है वैसे भी बांग्लादेशी घुसपैठों के कारण आदिवासी जनसंख्या का धर्मांतरण कर आबादी कम हो ही रही है ”

इस पोस्ट के साथ सांसद निशिकांत एक फोटो भी साझा करते हैँ जिसमे लिखा हुआ है की
” सारठ प्रखंड अंतर्गत पंचायत सबेजोर, ग्राम दाड़ापोखर से पाकिस्तान (बढ़ी टोला ) तक पिसीसी पथ निर्माण ”
इस लाइन से ये समझते देर नहीं लगती की पोस्ट साझा कर जिस पाकिस्तान के बारे में सांसद निशिकांत बता रहे हैँ वो देवघर जिले के सारठ प्रखंड का एक गाँव है l और वहा पथ निर्माण कार्य चल रहा है l

कांग्रेस ने दिया जवाब

ट्विटर पर सांसद के पोस्ट को टैग करते हुए कांग्रेस के एक कार्यकर्त्ता ने सांसद निशिकांत को जवाब दिया है l
कोंग्रेसी कार्यकर्त्ता लिखते हैँ की


” माननीय सांसद निशिकांत दूबे जी,आप तीन बार से प्रतिनिधित्व कर रहे हैं,फिर भी आपको क्षेत्र की जानकारी नही है,होगी भी कैसे आप तो NRC (non resident in constituency) सांसद हैं ना।
जिस गांव के बारे में आप बोल रहे हैं,उस गांव का नाम नगड़ो है,गांव के वाशिंदे हिंदू धर्मावलंबी बढ़ई समाज के भाई लोग हैं।चिढ़ाने और मजाक के तौर पर दिय गया नाम है ये।
अब इसमें आपको धर्म बांग्लादेश दिखने लगा,तो चश्मा रंगीन करने की जगह पावर बढ़वाइए।
वैसे आपके मैट्रिक सर्टिफिकेट में क्या क्या लिखा है,दिखाएंगे कृपया ”

अगर चिढ़ाने के लिए है तो सरकारी कागज पर कैसे

यानि जिस गाँव को सरकारी कागज पर पाकिस्तान का नाम मिला है उसके बारे में ये कहा जा रहा है की उसका असली नाम नगड़ो है l लेकिन सवाल तब और ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाता है की अगर ये पाकिस्तान नाम चिढ़ाने या मजाक के तौर ओर दिया गया था तो इस नाम का अस्तित्व सिर्फ जुबानी होना चाहिए था, ना की सरकारी काम के कागजात पर l उससे भी बड़ा सवाल की ज़ब नाम गाँव का नगड़ो है तो फिर किसने और कब इस गाँव का नाम पाकिस्तान रख दिया l आखिर वो कौन था जिसे चिढ़ाने के लिए भी उस देश का नाम हीं मिला जिसने ना जाने भारत की पीठ ओर कई बार वर किया है l हालांकि हर बार पाकिस्तान को मुँह की हीं खानी पड़ी है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button