देश दुनिया

मैसूर के शासक टीपू सुलतान के तलवार की हुई नीलामी , 140 करोड़ में बिकी ये तलवार

मैसूर के शासक टीपू सुलतान के तलवार की हुई नीलामी , 140 करोड़ में बिकी ये तलवार

मैसूर के शासक टीपू सुल्तान की तलवार लंदन में हुई एक नीलामी में 14 मिलियन पाउंड (करीब 140 करोड़ रुपए) में बिकी। नीलामी का आयोजन करने वाले बोनहम्स ने कहा कि तलवार उम्मीद से कई गुना अधिक में बिकी , उन्होंने ये अंदाजा नही लगाया था की ये तलवार इतने महंगी बिकेगी , बता दें की टीपू सुल्तान की तलवार नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड दिया है और अब तक की सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय वस्तु बन गई है ।

 

 

नीलामकर्ता ओलिवर व्हाइट ने बताया कि यह तलवार टीपू सुल्तान के महल के निजी कमरे से बरामद की गई थी। यह तलवार टीपू सुल्तान के हथियारों में उनका पसंदीदा हथियार था। 18वीं शताब्दी के अंत में टीपू अपने अभियानों के लिए प्रसिद्ध हुआ था। 1775 से 1779 के बीच टीपू ने मराठा शासकों से युद्ध किया। यह तलवार टीपू सुल्तान के शस्त्रागार में सबसे मूल्यवान हथियार है।

 

 

बता दें की टीपू सुल्तान की ये तलवार 18वीं सदी में बनी थी और जब भारत छोड़ कर अंग्रेज जा रहे थे तो ये तलवार भी वो अपने साथ ले गए थे। बोनहम्स के सीईओ ब्रूनो विंसीगुएरा ने कहा कि यह सबसे आश्चर्यजनक वस्तुओं में से एक है जिसे बोनहम्स को नीलामी में लाने का सौभाग्य मिला है। इस एक शानदार वस्तु के लिए एक शानदार कीमत है , जो नीलामी में दिख भी गया । मैं अपनी टीमों के लिए बहुत रोमांचित हूं जिन्होंने इस परिणाम को देने के लिए इतनी मेहनत की।

 

 

 

टीपू सुल्तान ने 18वीं शताब्दी के अंत के युद्धों में ख्याति प्राप्त की। बता दें कि टीपू सुल्तान को “मैसूर का टाइगर” का उपनाम दिया गया था, इस तलवार के साथ उन्होंने 1779 से पहले तक मराठों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी और मैसूर राज्य का बचाव किया था। ईस्ट इंडिया कंपनी ने जब टीपू सुल्तान को हराया था तब उसकी तलवार को श्रीरंगपट्टनम वाले महल से सन् 1799 में ब्रिटिश सैनिक लूट ले गए थे। इस एक मीटर लंबी तलवार पर सोने की लिखावट है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button