अब देवघर से बेंगलुरु जाना हुआ और भी आसान देवघर को मिली बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन…..

आज देवघर को रेल की एक और सौगात मिली है देवघर के जसीडीह रेलवे स्टेशन से गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने हरी झंडी दिखाकर जसीडीह बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना किया मौके पर आसनसोल डिवीजन के डीआरएम देवघर विधायक और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे जसीडीह रेलवे स्टेशन से जसीडीह बेंगलुरु एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करने के बाद सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि लंबे समय से यहां के छात्रों और लोगों की मांग थी कि संथाल परगना से बेंगलुरु के लिए ट्रेन दी जाए क्योंकि काफी संख्या में लोग वेल्लोर इलाज के लिए जाते हैं इसके अलावा दर्शनार्थी और छात्र भी इस क्षेत्र में पढ़ाई और दर्शन के लिए जाते रहते हैं ऐसे में लंबे समय से संथाल परगना को इस ट्रेन की मांग थी जिसे आजादी के अमृत वर्ष और बीजेपी के सेवा पखवाड़े को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री ने विशेष सौगात दी है इससे शिक्षा स्वास्थ्य और पर्यटन की दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है मौके पर डीआरएम पीके शर्मा ने कहा कि यह सप्ताहिक ट्रेन है। और यह 37 घंटों में बेंगलुरु का सफर तय करेगी जिसमें ए सी नन एसी और जनरल डब्बे रहेंगे।
बेंगलुरु जाना हुआ आसान…
दरअसल अब देवघर के जसीडीह जंक्शन से ट्रेन यात्रियों को लेकर बेंगलुरु स्टेशन तक पहुंचेगी जी हां बता दें जो ट्रेन इन यात्रियों बेंगलुरु तक पहुंचाने का कार्य करेगी उस ट्रेन का नाम ‘ANGA EXPRESS ‘है। यह ट्रेन जसीडीह से शाम के 4:03 मिनट (अगर रेलवे टाइम में देखा जाए तो 18:03 मिनट) पर बेंगलुरु के लिए रवाना होगी और यह SMVT बेंगलुरु तीसरे दिन के सुबह 7:00 बजे पहुंचेगी । यह ट्रेन लगभग 37 घंटे का सफर तय कर यात्रियों को बेंगलुरु तक पहुंचाएगी ।
किस रास्ते से जाएगी ट्रेन…
- यह ट्रेन jasidih से होकर Madhupur – Asansol- Bardhaman – Dankuni – Kharagpur – Balasore – Bhadrakh – Cuttack – Bhubaneswar – Khurda road – Brahampur –
Viziangaram – Visakhapatnam – Duvvada –
Rajamundry – Vijayawada – Ongole –
Nellore – Gudur – Renigunta – Katapadi – Jolarpettai – Krishnarajapuram – Yesvantpur – SMVT Bengaluru पहुंचेगी । इस ट्रेन में तमाम वह सुविधाएं मौजूद हैं इसमें एसी , नॉन एसी और जनरल डब्बे भी हैं। इस ट्रेन की संख्या 12254 है । यह ट्रेन अल्टरनेट डे को जसीडीह से बेंगलुरु के लिए खुलेगी ।