झारखंड की खबरे
राँची में होगा भारत-द.अफ्रीका के बीच वन डे मैच।

राँची के JSCA में होगा इंटरनेशनल भारत – द.अफ्रीका का मैच यह मैच राँची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में 9 अक्टूबर को होगा, बता दें कि पहले यह तिथि 6 अक्टूबर को निर्धारित की गई थी , लेकिन दुर्गा पूजा को लेकर इसे बढ़ा का 9 अक्टूबर कर दिया गया ।
वही रांची के JSCA में एक दिन का यह मैच खेला जाएगा जिसकी मंजूरी BCCI यानी कि BORD OF CONTROL FOR CRICKET IN INDIA ने दे दी है । वही इस खबर के बाद झारखंड के लोगों में खुशी और उत्साह का माहौल व्याप्त है । क्योंकि जिन क्रिकेट प्रेमियों को स्टेडियम में बैठकर क्रिकेट देखने का सपना था वो अब राँची में आसानी से देख पाएंगे