तकनीक

OnePlus Pad के कीमत का हुआ खुलासा, 2 हजार रुपये सस्ते में ऐसे खरीदें , जाने प्री-ऑर्डर इस दिन शुरू होगा

OnePlus Pad में 11.61 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 2000 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz, आस्पेक्ट रेशियो 7:5 और ब्राइटनेस 500 निट्स तक है।

जल्द ही मार्केट में OnePlus अपना नया टैब OnePlus Pad लेकर आ रही है। इस टैबलेट को बाजार में फरवरी में पेश किया गया था, लेकिन उस वक्त कीमत का खुलासा नहीं हुआ था। अब हिंदुस्तान  में   OnePlus Pad की कीमत आखिरकार सामने आ गई है। OnePlus का पहला टैब देश में दो कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध होगा। इसके 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है। यहां हम आपको OnePlus टैबलेट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बताएँगे ।

OnePlus Pad की कीमत और उपलब्धता

OnePlus अपने OnePlus Pad के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये रखा है । वहीं OnePlus  Pad के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये  बाजार में है । OnePlus ने यह टैब 28 अप्रैल से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराने का फैसला किया है । बैंक ऑफर के तहत ग्राहकों को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

OnePlus Pad के Features & Specifications

 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो OnePlus Pad में 11.61 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2800 x 2000 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 144Hz, आस्पेक्ट रेशियो 7:5 और ब्राइटनेस 500 निट्स तक है। OnePlus का यह टैबलेट ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर से लैस है। यह एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 UI पर काम करता है।

कैमरा सेटअप की अगर हम बात करे तो  13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। OnePlus Pad में 9,510mAh की बैटरी दी गई है जो कि 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। यह सिर्फ 60 मिनट्स में 90 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। OnePlus Pad में कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 6, ब्लूटूथ v5.3, बीएलई और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है। इस टैबलेट में 12GB LPDDR5 RAM और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button