62 वर्षीय पटल ने पेड़ में फांसी लगाकर की आत्महत्या

धनबाद के बलियापुर थाना क्षेत्र के पलानी पंचायत स्थित गुलीडीह हिरक रोड की चरकीडूंगरी में 62 वर्षीय पटल मंडल ने पेड़ पर रस्सी के सहारे ही फांसी लेकर आत्महत्या कर ली बताते चलें कि बीती रात मृतक पटल मंडल खाना खाने के बाद बाहर निकले उसके बाद घर वापस नहीं पहुंचा रात्रि भर परिजन ढूंढने में व्यस्त रहे
लेकिन दिन के उजाले में स्थानीय लोगों के माध्यम से परिजनों को जानकारी मिली कि रस्सी के सहारे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मामले की जानकारी मिलते हैं बलियापुर पुलिस मौके पर पहुंची एवं विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद स्थित एस एस एन सी एच भेज दिया गया
हालांकि आत्महत्या करने के पीछे क्या कुछ कारण रहा यह स्पष्ट नहीं हो पाया मृतक पटल मंडल दिहारी मजदूर का भी काम करते थे उनके दो पुत्र हैं। मौके पर किसी तरह का भी कोई पारिवारिक विवाद की बातें सामने नहीं आ पाई।