जह*रीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की हुई मौ_, मामला नगर थाना क्षेत्र के सरकंडा का
जह*रीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की हुई मौ_, मामला नगर थाना क्षेत्र के सरकंडा का

जहरीला पदार्थ खाने से व्यक्ति की हुई मौत । गोड्डा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकंडा गांव के व्यक्ति की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई । बता दें की अजय कुमार उम्र 29 वर्ष बुधवार शाम शराब के नशे में धुत गली किनारे गिरा पड़ा था । वहीं आसपास के लोगों ने जब देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी , सूचना मिलते ही व्यक्ति के पिता हाट से लौटे और अपने बेटे के उठा कर अपने घर सरकंडा गांव ले गए ।घर पर तेल मालिश करने के बाद जब व्यक्ति की हालत नही सुधरी तो उसे गुरुवार सुबह 3 बजे के करीब सदर अस्पताल गोड्डा लाया गया , जहां 3:30 बजे के करीब उसकी मौत हो गई ।
वहीं डॉक्टर ने बताया की मरीज को लाने काफी देरी कर दी , व्यक्ति के जहरीला पदार्थ खाया था , जिसकी उसकी मौत हो गई ।
वहीं पति की मौत की सूचना मिलते ही अपने मायके भटोंडा से पत्नी सदर अस्पताल पहुंची और पति के शव से लिपट कर रोने लगी । बता दें की मृतक अजय कुमार को दो छोटे बच्ची है और पत्नी अपने दोनो बच्चों के साथ कुछ महीनो से मायके भटोंधा में रह रही थी ।
वहीं पूरी घटना की जानकारी नगर थाना पुलिस को दी गई , सूचना मिलते ही मौके पर नगर थाना की पुलिस पहुंची और पूछताछ कर शव का पोस्टमार्टम करने का आदेश दिया । वहीं शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया ।