झारखंड की खबरे

झारखण्ड की बहुचर्चित रेबिका हत्याकांड के अंतिम अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड के साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत बहुचर्चित रेबिका पहाड़िन हत्याकांड में संलिप्त अंतिम अभियुक्त फाजिल टोला निवासी सलीम अंसारी उर्फ (हकवा) को पुलिस ने गिरफ्तार करने मे सफलता पायी है. बोरियो के थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने आरोपी सलीम को गिरफ्तार कर जेल दिया है।

रेबिका हत्या कांड मे मैनुल से कड़ी पूछ ताछ मे सलीम का नाम आया

रेबिका हत्याकांड के मुख्य आरोपी मैनुल अंसारी को दिल्ली के कोटला मुबारक से थाना प्रभारी जगन्नाथ ने गिरफ्तार कर लाने के बाद रिमांड के समय पुछताछ में सलीम अंसारी पिता स्वर्गीय ऐनुल हक का नाम लिया था। घटना के बाद से ही सलीम अंसारी मालदा जिला के कलियाचक में छिपा हुआ था सलीम अंसारी को तलाशने के लिए जगह जगह छापेमारी की जा रही थी। पिछले दिनों फाजिल टोला अपने घर ईद मनाने के लिए आया था। मिली जानकारी के अनुसार सलीम अंसारी कपड़े की फैरी करता था। और वह कपड़े मालदा जिले के कलियाचक से लाता था। पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया की सोमवार को गुप्त सूचना मिला की रेबिका पहाड़िन हत्याकांड में संलिप्त अंतिम अभियुक्त फाजिल टोला निवासी सलीम अंसारी पिता ऐनुल हक धौगोड़ा में देखा गया इसी आधार पर थाना प्रभारी जगन्नाथ पान सहित अन्य सशस्त्र बल ने उक्त जगह पर जाने के बाद देखा की धौगोड़ा के समीप बाइक से तीनपहाड़ की ओर जा रहा था जहां थाना प्रभारी जगन्नाथ पान ने तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर बोरियो थाना लेकर आई जहां पुछताछ में बताया की मृतिका रेबिका पहाड़िन के शव को ठिकाने लगाने में शामिल था। इधर थाना प्रभारी ने मेडिकल जांच के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वारदात वाली जगह मैनुल हक के घर एवं शव के टुकड़े को ठिकाने लगाने वाली जगह बोरियो संथाली के आंगनबाड़ी, बोरियो संथाली के बंद पड़े गोदाम में ले जाकर पूछताछ की गई।

बड़ी बेदर्दी से हत्या कर शव के पचास टुकड़े कर फेंक दिया था जिसे कुत्ते भी नोच रहे थे.

गौरतलब है कि रेबिका 16 दिसंबर की रात को दिलदार अंसारी के परिवार वालो ने मामा के साथ मिलकर उसकी बेदर्दी से हत्या कर उसके शव को करीब पचास टुकड़े कर जहाँ तहां फेंक दिया था.17 दिसंबर 22 की शाम बोरियो संथाली के निर्माणाधीन आंगनबाड़ी के पीछे पुलिस ने मानव कटा पैर बरामद किया था इसके बाद अनुसंधान में शव के कई टुकड़े को बरामद पुलिस द्वारा की गई थी।बाद मे रेबिका का सिर एक तालाब से मिला था. पुलिस ने टुकड़े शव को रेबिका के पिता के डी एन ए से मिलान कराया था. रेबिका के शव के इतने छोटे छोटे टुकड़े किये गये थे कि दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल मे फॉरेनसिक टीम को जाँच मे बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था.

पूर्व मे पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया था

इससे पूर्व रेबिका पहाड़िन हत्याकांड के सभी आरोपी दिलदार अंसारी, उसके पिता मुस्तकिम अंसारी, मां मरियम निशा, पहली पत्नी सरेजा खातून, बहन गुलेरा खातून भाई महताब अंसारी, अमीर अंसारी, स्टैंड किरानी मैनुल हक, उसकी पत्नी शहरभानु, मैनुल अंसारी, उसकी पत्नी जरीना बीबी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका हैं।

रेबिका के आखरी गुनाहगार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सबके कई टुकड़ों को ठिकाने लगाने में निभाई थी अहम भूमिका

झारखंड के साहिबगंज बोरियो प्रखंड के चर्चित रेबिका हत्याकांड मे रिमांड पर लेकर जब पुलिस ने मेनू से पूछताछ की तो उसने उस वक्त सलीम अंसारी का नाम लिया था वहीं पुलिस ने सलीम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया अरे रेबिका के शव के टुकड़ों को ठिकाने लगाने में उसका भी हाथ था।
बोरियो थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ की रहने वाली रुबिका पहाड़ी हत्याकांड के अंतिम आरोपित सलीम अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार की रात वीडियो थाने की पुलिस ने उसे बोरियों तीन पहाड़ मुख्य मार्ग पर चतरा घोगरा में स्थित पहाड़ी होटल के पास से गिरफ्तार किया बाइक से वह कहीं जाने की फिराक में था पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर उसे धर दबोचा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button