बसंतराय कॉलेज प्रिंसिपल ह**त्या*कां*ड में पुलिस ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति
बसंतराय कॉलेज प्रिंसिपल ह**त्या*कां*ड में पुलिस ने जारी किया प्रेस विज्ञप्ति

बीते दिन 8 जून को गोड्डा के बसंतराय स्थित मौलाना अबुल कलाम आजाद कॉलेज के प्रधानाचार्य मोहम्मद नजीरउद्दीन के बंदूक की नोक पर अपहरण करने का मामला बसंतराय थाने में आवेदिका फातिमा खातून के द्वारा दिया गया था. वहीं सूचना प्राप्त होने के बाद बसंतराय थाना में सुसंगत धाराओं के साथ कांड दर्ज कर कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोड्डा के नेतृत्व में प्राचार्य नसीरुद्दीन की बरामदगी के लिए एक टीम का गठन किया गया
इसके साथ जिले के सारे थाना प्रभारी और सीमावर्ती जिला के पदाधिकारियों को वाहन चेकिंग का निर्देश दिया गया था. चेकिंग के दौरान नगर थाना गोड्डा में उक्त घटना में संलिप्त शकीर और इस घटना में उपयोग किए गए काले रंग की गाड़ी हुंडई वेन्यू के साथ पकड़ा गया
बता दें कि गोड्डा नगर थाना पुलिस के द्वारा चेकिंग के दौरान पकड़े गए प्राथमिक अभियुक्त मोहम्मद शाकिर उर्फ चुन्ना से पूछताछ के दौरान घटना की बात स्वीकार की गई जिसमें उन्होंने बताया कि प्राचार्य के चालक अमन राज के सहयोग से भागलपुर जिला के स्नहोला थाना वही गोड्डा जिला के हनवारा थाना के सीमावर्ती काला डुमरिया पुल से अपहरण कर घटना में प्रयुक्त काली रंग की हुंडई वेन्यू में बैठकर बिहार की ओर ले जाया गया. जहां ले जाने के क्रम में लगभग 7 बजे गाड़ी में ही डॉ नज़ीरुद्दीन की गला दबाकर हत्या कर दी गई,और उनके शव को महागामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी स्थित रेलवे क्रॉसिंग की समीप फेक दिया गया
उसके बाद सुबह डॉ नजीरुद्दीन के शव को बरामद किया गया और पोस्टमार्टम के बाद शव को उनके परिजनों को शॉप दिया गया साथ ही मोहम्मद शाकिर के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर अपराध में प्रयुक्त किया गया काला रंग का FZ मोटरसाइकल भी बरामद किया गया इसके साथ प्राथमिक अभियुक्त मोहम्मद शाकिर उर्फ चुन्ना , कपिल दास और अमन राज के पास से उनका मोबाइल भी जप्त किया गया , और योजनाबद्ध तरीके से करीब 4 साल से चल रहे कॉलेज के स्वामित्व व अनुदान की राशि को लेकर विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया , जिसमें उसके भाई व परिजनों की संलिप्तता थी घटना में संलिप्त मोहम्मद शाकिर उर्फ चुन्ना, अमन राज और कपिल देव दास को तत्पश्चात विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और कुछ अन्य व्यक्तियों से पूछताछ किया जा रहा है . वही अन्य लोगों की गिरफ्तारी को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा आनंद मोहन सिंह के द्वारा एस आई टी टीम का भी गठन किया गया है।
जिनकी नेतृत्व में गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है , जिस क्रम में 1.अफरोजा खातून उम्र 50 वर्ष 2.गुमरान तसनीफ उर्फ मंजर उम्र 37 वर्ष 3. मो सबा अहमद उम्र 28 वर्ष 4. मो हारून रशीद उम्र 50 वर्ष को पूर्व में ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है ।