कर्नाटक हार के बाद सांसद निशिकांत के पोस्ट पर आम जनता दे रही तरह तरह के नसीहत , विधायक दीपिका ने कहा .. .

TEAM_JILLATOP : कर्नाटका विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद यह स्पष्ट हो चुका है कि बीजेपी कर्नाटका चुनाव हार चुकी है l कांग्रेस को प्रचंड बहुमत की जीत मिली है l
इस मामले में गोड्डा से बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे एक बार फिर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं l हुआ यूं कि सांसद निशिकांत अपने में फेसबुक हैंडल से एक पोस्ट लिखा, जिसमें सांसद निशिकांत लिखते हैं कि
” खेल में हार जीत चलती है पर अफ़सोस वो करते है जिन का खेल खत्म हो गया है हार कर जीतने वाले को बाजीगर कहते हैं “
इस पोस्ट के आते ही यह कयास लगाए जाने लगे कि यह पोस्ट बीजेपी कर्नाटका हार के ऊपर शायद लिखा गया है l बस फिर क्या था यह पोस्ट आते हीं सांसद निशिकांत के फेसबुक पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जनता उन्हें तरह तरह की नसीहत देने लगी l
कांग्रेस ने अफ़सोस नहीं किया, मेहनत किया
विपिन कुमार नाम के एक फेसबुक यूजर लिखते हैं कि कांग्रेस ने अफसोस नहीं किया मेहनत किया और वापस आयी मगर आप सब अपनी अपनी ही राग अलाप रहे हैं l यही आप सब के सबसे बड़ी हार का कारण है l दूसरों ने क्या किया इस पर नहीं जाकर आप सब ने खुद क्या किया इस पर मंथन करें तो बेहतर होगा l धर्म की राजनीति को परे हटाकर जनता के मुद्दों के सामने लाएं और दूर करने की कोशिश करें तो सबके लिए सार्थक साबित होगा नहीं तो कर्नाटका का असर सब जगह दिखना शुरू हो जाएगा l मन की बात को छोड़कर आम जनता के मन की बात को समझें l
हमेशा धर्म का सहारा लीजियेगा तो यही होगा
अमित गुप्ता नाम के फेसबुक यूजर लिखते हैं कि हर जगह हमेशा धर्म का सहारा लीजिएगा तो यकीन मानिए सब जगह यही हश्र होगा l जब भी कोई चुनाव आता है धर्म को आगे कर देते हैं l जनता अब जागरूक हो चुकी है l 15 वर्ष पूरे होने वाले हैं आपके सांसद का लेकिन सूंडमारा पंचायत का आज तक कोई विकास नहीं हो पाया आपसे l यहां की जर्जर सड़क और नदी में आज तक कोई चेक डैम नहीं बना पाए आप जिस कारण हर वर्ष किसानों की खेत कटान की वजह से नदी में समाहित हो जाती है l 15 वर्षों में आपने दिया क्या पूछता है सुनवारा पंचायत ? जय हिंद
गलतियों से सीख लेनी चाहिए
शाहनवाज हसन नाम के फेसबुक यूजर लिखते हैं कि हार के कारणों की समीक्षा होनी चाहिए,उन कारणों को भी समझना जरूरी है जिसे जनता ने पूरी तरह से नकार दिया l थोपे गए नेतृत्व, वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी स्थानीय मुद्दे से हटकर राष्ट्रीय मुद्दे पर चुनावी वैतरणी पार करने की रणनीति ऐसे अनेकों कारण बने हैं l उन गलतियों से सीख लेनी चाहिए
चुनाव से पहले दीपिका निशिकांत भी थे आमने-सामने
आपको बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले 8 मई को सांसद निशिकांत ने यह कहा था कि कजबुरगी जिला में पूरे चुनाव लगे रहे हम l बजरंगबली का अपमान करने वाली कांग्रेस पार्टी को जवाब कर्नाटका की जनता देगी सनातन धर्म का अपमान नहीं सहा जा सकता इसका जवाब सबको मिलना तय है l
इसी बाबत चुनाव के बाद विधायक दीपिका पांडे सिंह ने सांसद निशिकांत के इस बयान का जवाब दिया l पलटवार करते हुए विधायक दीपिका पांडे ने कहा कि कजबुर्गी जिला में पूरे चुनाव में लगे रहे फिर भी नहीं बात बनी ? क्यों निशिकांत दुबे जी, आज बजरंगबली जी की कथा ने तो भगवान राम के आदेश पर कर्नाटका भाजपा रुपी लंका का दहन कर दिया कुछ कहेंगे ?
हालांकि दोनों यह बयानबाजी आमने-सामने सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि अखबारों में दिए गए बयान पर आधारित है l