देर रात वाराणसी के एक होटल में तेजप्रताप यादव के साथ हुई बदसूलकी, सामान सहित निकाला बाहर
देर रात वाराणसी के एक होटल में तेजप्रताप यादव के साथ हुई बदसूलकी, सामान सहित निकाला बाहर

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे और बिहार सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. घटना वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र की है जहां शुक्रवार की रात Arcadia नाम के एक होटल से आधी रात को उन्हें बाहर निकाल दिया गया. जिसके बाद तेज प्रताप अपने कार से बनारस की सड़कों पर घूमते दिखे. वहीं दूसरी तरफ होटल संचालन की इस बदसलूकी के खिलाफ तेज प्रताप के सहायक मिशाल सिन्हा ने सिगरा थाने में इसकी लिखित शिकायत की है.
पुलिस को दी गई शिकायत में ये लिखा गया है कि अरकेडिया होटल से बिना उन्हें किसी सूचना दिए होटल प्रबन्धक ने उनके सिक्योरिटी में लगे जवानों का सामान कमरे से निकालकर रिसेप्शन पर रख दिया. इसके अलावा वो तेज प्रताप यादव के कमरे में भी गए और उनका सामान भी निकाला. जिससे तेज प्रताप यादव काफी नाराज हुए. बताते चलें कि तेज प्रताप यादव निजी दौरे पर वाराणसी आए हुए थे और रात में घूमने के लिए अस्सी घाट गए थे, लेकिन जब वो वापस होटल पहुंचे तो उनके होश उड़ गए.
इस मामले में सिगरा थानाध्यक्ष राजू सिंह ने बताया कि उनके सहायक की ओर से इसकी लिखित शिकायत थाने पर की गई है. पुलिस इस मामले में होटल प्रबंधक से पूछताछ कर रही है. इसके अलावा ये भी चेक कराया जा रहा है कि उनकी बुकिंग कब तक की थी. इन सभी पहलुओं पर जांच हो रही है. बाद इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी.