भरी संसद के बीच आख़िर क्यों एक महिला सांसद ने कच्चा बैंगन चबा लिया ।।

कल दिल्ली के संसद भवन में मानसून सत्र चल रहा था , इसी बीच पश्चिम बंगाल की त्रिमुल कांग्रेस की सांसद डॉ काकोली घोष ने भरी संसद के बीच एक कच्चे बैंगन को चबाने लगी और बढ़ती महँगाई को लेकर LPG गैस के मूल्यों में हो रही बढ़ोतरी को लेकर सवाल करने लगी उन्होंने कहा कि चंद महीनों में 4 बार से लगातार LPG गैस के मूल्यों में बढ़ोतरी होती ही जा रही है , अगर ऐसा ही चलता रहा तो जनता को ईंधन नही मिलने की वजह से कच्चा खाने का आदत दिलाना चाहते है ।

जहाँ 3-4 साल पहले LPG सिलेंडर का भाव था 600 आज वो बढ़कर 1100 हो चुका है , और गरीब -मजदूर 1100 रुपये में सिलेंडर नही खरीद सकते , और यही कारण है कि उज्वला योजना के तहत जो गरीबों को गैस चूल्हा और सिलेंडर दिया गया था , वो आज सभी के घर में किसी कोने में पड़ा हुआ है और आज भी देश में गाँव घर की गरीब महिला चूल्हा फुक-फुक कर खाना बनाती है ।।

Exit mobile version