तालाब खुदाई में मिले प्राचीन काल के घड़े , विशेष आकृति के बने है घड़े
तालाब खुदाई में मिले प्राचीन काल के घड़े , विशेष आकृति के बने है घड़े

साहेबगंज -: बरहरवा प्रखंड के गुढग्राम स्थित धोबियाना पोखर इन दिनों चर्चा का विषय है यहां तालाब की खुदाई ने प्राचीन काल की मिट्टी के डेढ़ दर्जन धड़े मिले हैं। कुछ घड़े में विशेष आकृति भी बनी हुई है । देखने ऐसा प्रतीत होता है कि प्राचीन काल में यहां कोई अनुष्ठान हुआ होगा और आज अचानक खुदाई के बाद प्राचीन बर्तन मिल रहें हैं इसे देखने के लिए आसपास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। आदिवासी समाज के लोगों ने यहां पूजा पाठ भी करना शुरू कर दिया है।
यहां के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को पोखर में खुदाई का कार्य चल रहा था तभी कुछ बच्चे केंचुआ खोच रहें थे तभी कुछ बच्चे केंचुआ खोच रहें थे।इसी क्रम में इसी क्रम में बच्चों ने एक जगह दलदल में कुछ देखा जब खुदाई किया तो
वहां एक घड़ा मीला उसके बाद शनिवार और रविवार को खुदाई में एक के बाद एक करीब 20 घड़े मिल गए इसमें आसपास के लोग में कौतूहल का बिषय है लोग का कहना है कि इससे पहले इतनी संख्या में एक साथ कभी घड़े या मिट्टी के बर्तन नहीं निकले हैं। जानकारी हो कि गढग्राम को ऐतिहासिक रूप में महत्वपूर्ण माना जाता है।
बता दें की यहां अक्सर खुदाई में मिट्टी के पुराने बर्तन तो कभी तो कभी पशुओं की हड्डीया हाथी दांत मिलें यहां के ग्रामीण चतुर रजवार, प्रेमचंद महंतों,कुलोमुनी देवी, सहित अन्य के अनुसार आज से करीब 50 वर्ष पहले यहां खुदाई में सोने के सिक्के व सोने की ईंट भी मिले हैं यहां कई दंत कथाएं हैं आज भी प्राचीन है।