
- एक
बार फिर बड़ा ट्रेन हादसा घटा है , ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद अब एक और बड़ा हादसा हुआ है। पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा के ओंड स्टेशन पर आज यानी 25 जून के सुबह दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं।बता दें की इस हादसे के चलते एक इंजन समेत दोनों
मालगाड़ियों के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए है। मिली जानकारी के मुताबिक घटना में एक ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। जबकि, हादसे वाली जगह पर प्लेटफॉर्म और सिग्नल रूम को भी नुकसान पहुंचा है।
दोनो ट्रेनों में हुई थी जोरदार टक्कर
मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि टक्कर काफी जोरदार थी। हादसे के बाद एक ट्रेन का इंजन दूसरी मालगाड़ी पर चढ़ गया था। जैसे ही लोगों ने आवाज सुनी तो वे मौके पर पहुंचे और मालगाड़ी के ड्राइवर को बाहर निकाला। फिलहाल, फिलाल रेलवे ने इसपर कोई भी बयान जारी नही लिया है ये हादसा कैसे हुआ, इसके कारणों की जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार , ये हादसा रविवार सुबह 4 बजे हुआ। जब बांकुड़ा से आ रही एक अन्य मालगाड़ी ओडा रेलवे स्टेशन के पास लूप लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई। दोनों मालगाड़ियों में टक्कर इतनी जबरदस्त थी की 12 डिब्बे डिरेल हो गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक मालगाड़ी पहले से ही स्टेशन पर खड़ी थी। जबकि, दूसरी मालगाड़ी ने पहली को पीछे से टक्कर मारी। इस हादसे के चलते आद्रा-खड़गपुर शाखा पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हो गई है।