नाबालिक को बहला फुसला कर ले जा रहा था मुम्बई, आरोपी फिरोज को रेलवे पुलिस ने किया गिरफ्तार।

गोड्डा:- पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र से एक नाबालिग किशोरी को शादी की नियत से बहला फुसलाकर मुंबई ले जा रहे युवक को गोड्डा पुलिस ने जसीडीह रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।पोड़ैयाहाट थाने की पुलिस ने सोमवार को आरोपी युवक अफरोज अंसारी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल नाबालिक किशोरी की माँ ने बीते दिन पोड़ैयाहाट थाने में शिकायत कराया था कि उनकी बेटी रविवार को सीएसपी से पासबुक अपडेट कराने और पैसा निकालने के लिए गई थी।पर शाम तक वापस घर नहीं आई तो घर। वालों ने खोजबीन शुरू की लेकिन वह कही नहीं मिली। नाबालिक की मां ने बताया कि किशोरी ₹5000 निकासी करने के लिए घर से गई थी इसी बीच गांव के अफरोज अंसारी ने नाबालिग किशोरी को शादी की नियत से बहला फुसलाकर मुंबई ले जाने की साजिश रची।किशोरी को लेकर वह जसीडीह रेलवे स्टेशन चला गया था।जहां रेलवे पुलिस ने उनसे पूछताछ की जिसके बाद किशोरी को मुंबई ले जाने की बात को कुबूल किया है।।
पूछताछ विजयपथ रोज का राज खुला तो रेलवे पुलिस ने पोड़ैयाहाट थाने को सूचना दी जिसके बाद पोड़ैयाहाट थाने ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेज दिया है।
किशोरी की माँ ने बताया कि नाबालिग किशोरी के अकाउंट में सरकार द्वारा दी जाने वाली फूलो झानो आशीर्वाद योजना का पैसा आया था और उसी के 5000 के निकासी के लिए वह दुकान पर गई थी।पुलिस की मानें तो यह पूरा मामला दो समुदाय से जुड़ा हुआ है बताया जाता है कि अफरोज राजमिस्त्री का काम करता था और पिछले दिनों किशोरी के घर पर वह काम करने जाया करता था जहां से प्रेम की बीज बोई गई थी।