
अतीक के मौत पर राम बदनाम।।
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के पास पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस कस्टडी में अतीक अहमद से मीडिया सवाल कर रही थी और अतीक ने अपने जवाब में गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया ही था कि बगल से गोली चला दी गई। जब तक अतीक के भाई अशरफ कुछ समझ पाते अपराधियों ने उन पर भी गोली चला दी।
कई राउंड गोलीबाजी में दोनों की ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में एक पुलिस जवान को भी गोली लगी है। प्राप्त सूचना के मुताबिक मीडिया के वेश में अपराधी अतीक के नजदीक पहुंचे थे और पुलिस कस्टडी में उसने गोली चला दी।
गोली चलाने के बाद पुलिस के जवानों ने अपराधियों को धर दबोचा पर तब तक अपराधी अपना काम कर चुके थे। इस बीच पुलिस ने जैसे ही अपराधियों को जमीन पर दबोचा अपराधी जय श्रीराम के नारे लगाने लग गए।
जय श्रीराम के नारे ने हिंदू मुसलमान की राजनीति करने वालों को एक नया मुद्दा दे दिया।
Asaduddin owaisi ने ट्वीट करते हुए लिखा कि
“अतीक़ और उनके भाई पुलिस की हिरासत में थे। उन पर हथकड़ियाँ लगी हुई थीं। JSR के नारे भी लगाये गये। दोनों की हत्या योगी के क़ानून व्यवस्था की नाकामी है। एनकाउंटर राज का जश्न मनाने वाले भी इस हत्या के ज़िम्मेदार हैं।”
“जिस समाज में हत्यारे हीरो होते हैं, उस समाज में कोर्ट और इंसाफ़ के सिस्टम का क्या काम?”
हालांकि इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी रेस हो चुकी है।घटना के बाद CM योगी ,DGP, DG L&O के साथ बैठक भी बुलाया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद और अशरफ पर हमला करने वाले तीन आरोपी लावनेश तिवारी,सनी और अरुण मौर्य को हिरासत में लिया है